छत्तीसगढ़

CG – शातिर दुल्हन बनी कातिल : प्रेमी के साथ मिलकर शादी से कुछ दिन पहले मंगेतर को उतारा मौत के घाट, फिर शव को दफनाया, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा……

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शादी से कुछ दिन पहले होने वाली पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मंगेतर की बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं बल्कि लाश को गड्ढे में दफ़न कर दिया। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, बलौली के ग्राम घोघरा की रहने वाली आरोपी महिला ने सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगा उपरपारा निवासी अपने मंगेतर अमृत लकड़ा को मिलने के बहाने बुलाया था। जब मंगेतर मिलने पहुंचा, तो पहले से मौजूद प्रेमी गगन टोप्पो के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी गई। प्रेमी गगन ने अमृत पर टांगी से वार किया और फिर उसकी लाश को गड्ढे में दफ़न कर दिया। हत्या और लाश को ठिकाने लगाने के बाद दोनों वापस लौट गए। दोनों की शादी इसी महीने के 6 मई को तय थी।

परिजनों की शिकायत से खुला राज़

इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा उस समय हुआ जब मृतक के परिजनों ने उसके लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई। उन्होंने बताया था कि, अमृत लकड़ा बरात जाने के नाम पर 26 अप्रैल को घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। जांच के दौरान पुलिस को संदिग्ध परिस्थितियों और कॉल रिकॉर्ड्स के आधार पर आरोपी महिला और उसके प्रेमी पर शक हुआ। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली। लड़की का यह भी दावा है कि वह गगन से प्रेम करती थी, जबकि घरवालों ने उसका ब्याह अमृत से तय कर दिया था।

Related Articles

Back to top button