अन्य ख़बरें

केवरा के नर्सरी में फांसी के फंदे पर झूलता मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

The body of a young man was found hanging from a noose in the nursery of Kewara, the family members suspected murder, police started investigation

लखनपुर नयाभारत:– लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केवरा नर्सरी में 3 मई दिन शनिवार की दोपहर फांसी के फंदे पर झूलता हुआ युवक की लाश मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं परिजनों के द्वारा हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर मर्ग पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक अमन महिलाग़ पिता नैंन साय उम्र 20 वर्ष ग्राम बधियाचूआ महामाया पहाड़ अंबिकापुर निवासी गुरुवार को अपने ससुराल अमदला में गुरुवार को आया हुआ था। मृतक युवक की पत्नी द्वारा शनिवार को पति के कही चले जाने की सूचना मिली। जिसके बाद परिजन भी ग्राम अमदला पहुंचे और युवक की तलाश शुरू की गई। युवक की जब खोजबीन के दौरान केवरा नर्सरी के सागौन पेड़ में फांसी के फंदे पर झूलते हुए युवक का शव देखा और कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल देखा गया।

वही परिजनों ने लखनपुर पुलिस थाने पहुंच शनिवार के दोपहर लगभग 2 बजे घटना के संबंध में सूचना दी गई। लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और फांसी के फंदे से शव को नीचे उतार को शव कब्जे में लेकर लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मर्च्युरी में रखवाया गया है। घटना के बाद से परिवारजनों में शोक का माहौल बना हुआ है। परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जातते हुए एक-एक पहलुओं पर जांच की मांग की जा रही है। लखनपुर थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दे दी गई हैं।

Related Articles

Back to top button