CG:ग्राम राखी जोबा राईस मिल हादसे की पीड़ितों से मिले आशीष छाबड़ा
आशीष छाबड़ा जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक बेमेतरा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम राखी जोबा में सूरज राइस मिल में हुए हादसे के मृतक परिवार से मिलने पहुंचे ज्ञात होगी ग्राम राखीजोबा में विगत दिवस आंधी तूफान में सूरज राइस मिल में एक हादसा हुआ है जिसमें बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चोंगी खपरी निवासी नंदकुमार निषाद की मृत्यु हो गई है तथा उनके पुत्र भगवान दास गंभीर रूप से इस हादसे में घायल हो गए हैं जिनका इलाज दुर्ग में चल रहा है पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्राम चोंगी खपरी पहुंचकर मृतक परिवार से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी तथा हादसे के बारे में पूछताछ की जिसमें मृतक परिवार के सदस्यों ने तथा ग्राम वासियों ने बताया कि राखी जोबा स्थित उक्त राइस मिल मलिक के लापरवाही से यह हादसा हुआ है उनके द्वारा आवश्यक सावधानी का पालन राइस मिल में नहीं किया गया था जिससे यह हादसा हुआ और दो व्यक्तियों को अपनी जान गंवानी पड़ी है अगर सूरज राईस मिल मालिक द्वारा सुरक्षा संबंधी उपाय अपनाते हुए उक्त मिल का निर्माण किया गया रहता तथा सुरक्षा मानकों का पालन किया जाता तो शायद यह घटना नहीं होती घटना के उपरांत सूरज राइस मिल मालिक के द्वारा मृतक परिवारों को 120000 रुपए दिए जाने की बात कही गई थी किंतु अब तक मात्र ₹20000 देकर राइस मिल मालिक अपनी जुबान से पीछे हट रहा है जिसकी शिकायत मृतक परिवार वालों के द्वारा कलेक्टर और एस पी के नाम से जल्द ही ज्ञापन दिया जाएगा इस अवसर पर पूर्व विधायक ने मृतक परिवारों को सांत्वना देते हुए कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी उनके साथ है और मृतक परिवारों को न्याय दिलाने के नाम से उन्हें जो भी सहयोग लगेगा वह करने को सहर्ष कांग्रेस परिवार तैयार है जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने राज्य शासन से मांग की है कि राखी जोब राइस मील हादसे में मृतक परिवार को तत्काल दो दो लाख की आर्थिक सहायताआर्थिक सहायता प्रदान की जाय तथा घायलों का इलाज शासन बेहतर तरीके से कराये