छत्तीसगढ़

CG – बच्चों को 40 साल शिक्षा देने के बाद एकताल के प्रधान पाठक हुए सेवानिवृत…

बच्चों को 40 साल शिक्षा देने के बाद एकताल के प्रधान पाठक हुए सेवानिवृत

रायगढ़। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय एकताल में पदस्थ प्रधान पाठक गोकुल प्रसाद पंडा अपनी शासकीय सेवा पूर्ण कर अर्धवार्षिकी आयु पश्चात सेवा निवृत हुए है।

पुसौर तहसील क्षेत्र एकताल स्कूल में बच्चों के बीच शिक्षा दीक्षा को लेकर चर्चित प्रधान पाठक जे पी पंडा 30 अप्रैल 2025 को शिक्षा विभाग में 40 वर्ष सेवा उपरांत रिटायर्ड हो गए है। जेपी पंडा शिक्षकीय जीवन में प्रथम नियुक्ति शा प्रा शाला पड़िगांव में हुआ ततपश्चात वे विभिन्न स्कूलों में पदस्थापना मे आए। वही शा पूर्व मा शाला एकताल तक हुआ। श्री पंडा सहायक शिक्षक ,उच्च वर्ग शिक्षक ,प्रधान पाठक,संकुल समन्वयक, मास्टर ट्रेनर एवं बी आर सी जैसे महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया। वे सरल एवं विनम्र स्वभाव के लिए जाने जाते हैं।

उनके जीवनकाल मे वे उत्कृष्ट कार्य को लेकर कई बार क्षेत्र व जिला तथा राज्य स्तरीय स्तर में सम्मानित हो चुके है।
जिसमें शिक्षा दूत पुरस्कार से सम्मलित है।

वही आदिवासी की आयु पूर्ण करने के पश्चात विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूरा संकुल परिवार तथा शाला के बच्चे भावविभोर थे, विदाई के ग़म उनके आंखों पर झलक रहे थे। इस विदाई कार्यक्रम के अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी पुसौर दिनेश पटेल उपस्थित थे और उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button