छत्तीसगढ़

CG- खेत में पति-पत्नी की मिलीसंदिग्ध हालत में लाश,मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस टीम

जांजगीर जिले के रहौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलारी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है

डेस्क : जांजगीर जिले के रहौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलारी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक खेत में पति-पत्नी की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

मृतकों की पहचान शिवकुमार पटेल (52 वर्ष) और उनकी पत्नी शिवकुमारी पटेल (50 वर्ष) के रूप में हुई है, जो ग्राम पंचायत भवतरा के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी तड़के सुबह ग्रामीणों को हुई, जिन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही, फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा सकें और मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कई बिंदुओं पर की जा रही है, और जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्महत्या है, हत्या या कोई अन्य मामला।

Related Articles

Back to top button