Bijapur Naxal Operation Video: नक्सलियों ने जंगल में बिछाया स्पाइक होल का जाल,गृहमंत्री ने ऑपेरशन का वीडियो किया पोस्ट …
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अब तक के सबसे बड़े अभियान में सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है

डेस्क : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अब तक के सबसे बड़े अभियान में सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है। बीजापुर जिले में दबाव बढ़ने के कारण नक्सली अपने ठिकाने छोड़कर भागने को मजबूर हो रहे हैं। इस बीच प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों की एक खतरनाक साजिश का खुलासा किया है।
गृह मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो (CG Naxal Search Operation) साझा करते हुए बताया कि नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए जंगलों में “स्पाइक होल” – यानी लोहे की कीलों से भरे खतरनाक गड्ढे – तैयार किए थे। इन गड्ढों में जवानों के फंसने की आशंका थी, जिससे जान का बड़ा खतरा हो सकता था।
नक्सल ऑपरेशन में लगे जवानों को फंसाने के लिए नक्सलियों के बनाए थे “स्पाइक होल”, सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कायराना हरकत को किया फेल।
"स्पाइक होल" जैसे इन खतरनाक गड्ढों में सबसे ज्यादा शिकार बनते हैं हमारे मासूम ग्रामीण, आदिवासी भाई-बहन और जानवर। ये सिर्फ जाल नहीं, जीवन छीनने… pic.twitter.com/1wLr6ZAaMH
— Vijay sharma (@vijaysharmacg) May 4, 2025