उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Chardham Yatra 2025: सीएम धामी कर रहे व्यवस्था की मॉनिटरिंग, चारों धामों में कपाट खुलने पर दर्ज कराई उपस्थिति…

देहरादून: उत्तराखंड की आर्थिकी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली चारधाम यात्रा जोर शोर से शुरू हो गई है. यात्रा के पहले दिन से ही यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है. इसी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चारों धामों से लेकर प्रमुख यात्रा पड़ावों तक लगातार यात्रा की व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पुष्कर सिंह धामी कपाट खुलने के दिन चारों धामों में मौजूद रहने वाले पहले मुख्यमंत्री भी बने हैं.

चारधाम यात्रा का शुभारंभ 30 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ हुआ. सीएम धामी ने इस दिन पहले गंगोत्री और फिर यमुनोत्री धाम में पहुंचकर यात्रा व्यवस्था का जायजा लिया. यमुनोत्री धाम में इससे पहले कोई भी सीएम कपाट खुलने के दिन नहीं पहुंच पाए थे. इसी तरह सीएम 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के दिन भी दोनों धामों में मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- यूसीसी पर फैलाई जा रही हैं भ्रांतियां, पहलगाम घटना पर सख्त रुख – TV INDIA LIVE

चारों धामों में कपाट खुलने के दिन मौजूद रहे सीएम

इस तरह राज्य के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब कोई सीएम चारों धामों में कपाट खुलने के दिन मौजूद रहे. इससे जहां यात्रा को गति मिली, वहीं यात्रियों को भी बेतहर सुविधाएं मिल पाई. इसी तरह मुख्यमंत्री चारधाम यात्रा के प्रमुख पड़ाव ऋषिकेश में भी लगातार यात्रा की मॉनिटरिंग करते हुए प्रबंधन अपने हाथ में लिए हुए हैं. मुख्यमंत्री लगातार यात्रियों से भी बातचीत करके फीडबैक ले रहे हैं.

सीएम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

साथ ही जरूरी दिशा निर्देश भी दे रहे हैं. सीएम ने अधिकारियों को चारधाम यात्रा मार्ग पर मौसम को देखते हुए खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मौसम प्रतिकूल होने पर यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए. साथ ही यात्रियों को भी मौसम की जानकारी दी जाए.

Related Articles

Back to top button