CG – ब्रांच मैनेजर सहित आधा दर्जन कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज, इस वजह से हुई कार्रवाई, जाने पूरा मामला…..

रायगढ़। राज्य सहकारी बैंक अपेक्स बैंक बरमकेला में 10 करोड़ रुपए के गबन का मामला सामने आया है। 18 सदस्यीय जांच टीम की जांच में मामला प्रमाणित मिलने पर शाखा प्रबंधक सहित आधा दर्जन लोगों पर अपराध दर्ज करवाया गया है। मामला बरमकेला थाना क्षेत्र का है।
अपेक्स बैंक के द्वारा हर साल धान खरीदी केंद्रों को लोन के लिए एक राशि प्रदान की जाती है। जिससे समिति प्रबंधक और ऑपरेटर किसानों को लोन बांटने का काम करते है। यह लोन नगद के अलावा खाद और बीज के रूप में बांटी जाती है। फसल बिक्री के बाद यह रकम समितियों द्वारा बैंक को लौटानी भी होती है। पर समितियों को लोन दिए गए इसी रकम की वापसी में रायगढ़ और सारंगढ़ जिले में धान के सामने आई। अपेक्स बैंक की मनमानी और उनके ऊपर कार्यवाही नहीं होने से यह धांधली बढ़ती गई।
धांधली के खिलाफ छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित मुख्यालय नवा रायपुर के आदेश के अनुसार शाखा बरमकेला में हुए गबन के संबंध में जांच दल गठित किया गया। रायगढ़ जिले के सात और सारंगढ़ जिले के 9 ब्लाकों में इसकी जांच हुई। अप्रैल 2024 से नवंबर 2024 के मध्य बैंक लेनदेन के संबंध में जांच की गई।
जांच में पाया गया कि 1 अप्रैल 2024 से 6 नवंबर 2024 तक समिति बड़े नवापारा,बरमकेला, बोंदा, दुलोपाली, लेंद्रा, लोधियां, लुकापारा, साल्हेओना, सरिया, तौसिर, देवगांव, गोबरसिंघा, कालाखुटा, कंठीपाला,करनपाली,कुम्हारी, एवं पचधारा, केसीसी बिग, केसीसी स्मॉल खातों के नामे कर कुल 887 किसानों के डीएमआर कैश, काईड़ खातों को निरंक किया गया। जिसके चलते बैंक को 9 करोड़ 91 लाख बीस हजार 877 रुपए का नुकसान हुआ।
ये थे जांच टीम में शामिल
गठित जांच टीम में रायगढ़ में आरके आयाम, पुसौर में जीपी गुप्ता, खरसिया में रश्मि लाल, घरघोड़ा में राजश्री उपाध्याय, धर्मजयगढ़ में आरके मेहर, तमनार में एसके कंवर, लैलूंगा में सुशीन सूर्यवंशी, बरमकेला में केआर देवांगन, सारंगढ़ में आरपी कुर्रे शामिल थे। इन अधिकारियों को जांच में सहायता के लिए एक-एक सहायक भी प्रदान किया गया था। अभी सिर्फ बरमकेला में जांच पूरी हुई है और धांधली पाए जाने पर एफआईआर हुई है। अन्य ब्लॉकों की भी जांच पूरी होने के बाद कार्यवाही हो सकती है। शाखा प्रबंधक अरविंद शुक्ला (56) पिता स्वर्गीय एसके शुक्ला निवासी राधा स्वामी नगर रायपुर के द्वारा बरमकेला अपेक्स बैंक के तत्कालीन प्रबंधक समेत 6 के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।