उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Uttarakhand News: चारधाम यात्रा के बीच बर्फबारी की चेतावनी, सीएम धामी ने आपदा प्रबंधन विभाग को दिए निर्देश…

उत्तराखंड : मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तरकाशी जनपद में 07 और 08 मई को भारी से बहुत भारी वर्षा, बर्फबारी, आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं अन्य जनपदों के लिए 06, 07 और 08 मई को ऑरेंज और येलो अलर्ट घोषित किया गया है. सीएम धामी ने इस गंभीर मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग विनोद कुमार सुमन से विस्तृत जानकारी ली और सभी जिलों की सक्रियता सुनिश्चित करने के लिए बैठक करने के निर्देश दिए हैं.

सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को करें जागरूक", CM धामी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश - cm dhami gave instructions to the officials of the transport department-mobile

मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय कुमार रुहेला तथा सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने सोमवार को सभी जनपदों के जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. उन्होंने संभावित आपदा की स्थिति को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने और सक्रियता बनाए रखने के निर्देश दिए. इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को पत्र भी भेजा गया है.

विनय कुमार रुहेला ने बताया कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट को सभी जनपद गंभीरता से लें और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित रिस्पॉन्स सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि यदि कहीं ज्यादा वर्षा हो रही हो तो चारधाम यात्रियों को अस्थायी रूप से सुरक्षित स्थानों पर रोका जाए और मौसम सामान्य होने पर ही उन्हें आगे यात्रा की अनुमति दी जाए.

बैठक के दौरान सचिव विनोद कुमार सुमन ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदा से निपटने के लिए समुदाय आधारित चेतावनी प्रणाली विकसित की गई है. इसकी शुरुआत टिहरी जनपद से हुई है, जहां जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की ओर से हर गांव में पांच सदस्यीय समूह गठित किए गए हैं.

ये समूह किसी भी आपदा की स्थिति में जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र (DEOC) को तत्काल सूचना देंगे. उन्होंने बताया कि इन सभी सदस्यों के मोबाइल नंबर DEOC में उपलब्ध रहेंगे ताकि किसी एक से संपर्क न हो पाने की स्थिति में अन्य से तुरंत संवाद किया जा सके. इन समूहों के माध्यम से सूचनाओं का तीव्र आदान-प्रदान होगा और उनके आधार पर प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत एवं बचाव कार्य संचालित किए जा सकेंगे.

Related Articles

Back to top button