छत्तीसगढ़

CG – TI और हेड कांस्टेबल सस्पेंड ब्रेकिंग : एसपी ने टीआई और हेड कांस्टेबल को किया सस्पेंड, इस वजह से गिरी निलंबन की गाज, जाने पूरा मामला..…

मोहला मानपुर। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर में खाकी को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां महाराष्ट्र के एक फौजी परिवार के साथ पुलिस ने अपराधियों की तरह व्यवहार कर रात भर थाने में बिठाये रखा। इसके बाद दूसरे दिन रिश्वत लेने के बाद उन्हे थाने से जाने दिया गया। इस मामले में आईजी ने निर्देश पर एसपी ने थानेदार और एक हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला चिल्हाटी थाना का है। बताया जा रहा है कि पीड़ित फौजी परिवार भड़सेना पंचायत के आश्रित गांव कोलिहाटोला के रहने वाले रामकुमार सलामे से किसानी के लिए एक जोड़ी बैल खरीदा था। 20 अप्रैल को फौजी चतुर सिंधराम का बड़ा भाई मधुर सिंधराम बैल खरीदकर चिल्हाटी क्षेत्र के देवदास साहू के मालवाहक पिकअप वाहन में मवेशी लेकर वापस महाराष्ट्र अपने घर लौट रहे थे।

इसी बीच चिल्हाटी थाना की पुलिस टीम ने मवेशी तस्करी के नाम पर मालवाहक को रोक लिया। फौजी के बड़े भाई मधुर सिंधराम के द्वारा पुलिस अधिकारियों को जानकारी देने के बावजूद भी थाना प्रभारी के निर्देश पर सभी को थाना में रात भर भूखें प्यासे रखा गया। इसके बाद हद तो तब हो गयी, जब दूसरे दिन सुबह छोड़ने के एवज में थाना प्रभारी और स्टॉफ ने फौजी के बड़े भाई से मोटी की वसूली कर ली।

चिल्हाटी पुलिस की गिरफ्त में आने के दौरान ही मधुर सिंधराम की मां की अगले दिन 21 अप्रैल को मौत हो गई। इस जानकारी के बाद पीड़ित शख्स ने थानेदार से लाख मिन्नते की, लेकिन किसी ने उसकी तकलीफ नही समझी। किसी तरह मिन्नत करने के बाद वह थाने से गांव पहुंचा। इसके बाद पुलिस को रिश्वत दी और ले देकर पुलिस के चंगुल से छुटते ही अपने मां के अंतिम संस्कार में वह शामिल हो पाया।

मीडिया में मामला आने के बाद आईजी ने लिया एक्शन

फौजी के भाई के साथ हुए इस दुर्व्यवहार की जानकारी सामने आते ही मीडिया ने इस प्रमुखता से सामने लाया गया। मामला सामने आने के बाद राजनांदगांव रेंज आईजी अभिषेक शांडिल्य ने एसपी को इस मामले में तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिये गये। जिसके बाद एसपी ने थाना प्रभारी रविशंकर डहरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित करन के साथ ही विभागीय जांच शुरू करने का आदेश दिया है। वहीं पीड़ित परिवार पर मामला दबाने के लिए दबाव बनानें वाले प्रधान आरक्षक राजेश्वर बोगा को भी एसपी ने निलंबित कर दिया है।

Related Articles

Back to top button