छत्तीसगढ़

CG Board Exam Result : 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट, छत्तीसगढ़ में माशिम ने तैयारी कर ली पूरी, इस तारीख को जारी हो सकता है परिणाम….

रायपुर। छत्तीसगढ़ में माध्यमिक शिक्षा मंडल (MASHIM) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम घोषित करने के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। जानकारी के अनुसार, 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम 7 मई को जारी हो सकती है।

छत्तीसगढ़ की 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम 7 मई को जारी हो सकते हैं। प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परिणाम की घोषणा के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। प्रदेश के दसवीं और बारहवीं के पांच लाख से ज्यादा छात्रों का इंतज़ार ख़त्म होने वाला है।

मार्च महीने में खत्म हुई थी परीक्षा

छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च महीने में खत्म हुई थी। कक्षा 10वीं की परीक्षा 24 मार्च को, जबकि 12वीं की परीक्षा 28 मार्च को खत्म हो चुकी है। इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पांच लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। अब इन छात्रों को अपने रिजल्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button