छत्तीसगढ़

CG – स्ट्रांग वूमेन’ एस पावर क्लब का 5 मई को किटी और सामाजिक मुद्दों में चर्चा का आयोजन किया गया…

रायपुर। स्ट्रांग वूमेन’ एस पावर क्लब का 5 मई को किटी और सामाजिक मुद्दों में चर्चा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर एडवोकेट रानी लक्ष्मी साहू एडवोकेट शांति और अनुप्रभा फाउंडेशन की संस्थापिका अमृता सुरेश श्रीवास्तव खुशबू शर्मा मुख्य अतिथि उपस्थित थे एडवोकेट रानी लक्ष्मी साहू और एडवोकेट शांति जी ने बहुत ही अच्छे तरीके से जो छोटे-छोटे बच्चों का बलात्कार हो रहा है महिलाओं के अधिकार सोशल से जुड़ी कुछ जानकारियां और पुरुषों के अधिकार के बारे में भी जानकारियां दी गई।

इसके अलावा स्ट्रांग वूमेंस पावर क्लब की तरफ से राधा रानी की वेशभूषा धारण करके किटी का आयोजन किया गया था जिसमें खूब फन मस्ती और जो न्यू मेंबर्स थे उनका वेलकम किया गया था बैच और गिफ्ट के द्वारा इसके अलावा जो लोग उपस्थित थे उनमें जो ग्रुप के स्ट्रांग मेंबर्स थे।

उसमें संस्थापिका नीता थापा अध्यक्ष शकील खान उपाध्यक्ष सविता राय कोसा अध्यक्ष वर्षा सिंह सचिन प्रज्ञा वैष्णव और स्ट्रांग पर्सनैलिटी में कविता थापा देवलीना ,स्वाति पांडा ,शीतल मार्को, भूषण साहू धनेश्वरी साहू, नाच खान, खुशी खान, श्रीमती रुचि , स्ट्रांग वूमेन’एस पावर क्लब के यह मेंबर शामिल रहे प्रोग्राम में खुब एंजॉय करके इन्होंने यह प्रोग्राम संपन्न किया।

इसी तरीके से इनके यह प्रोग्राम हर महीने होते हैं और सामाजिक मुद्दों में चर्चा और फन मस्ती डांस इस तरीके से खुशी पूर्वक की एक प्रोग्राम संपन्न किया गया।

Related Articles

Back to top button