छत्तीसगढ़
CG – मनरेगा मजदूरों पर हमला, 28 मजदूर घायल, अस्पताल में कराया भर्ती, सभी का इलाज जारी…..

बालोद। ग्राम पंचायत ठेमाबुजुर्ग के आश्रित ग्राम गंगोलीडीही में मनरेगा के तहत भूमिसुधार का काम कर रहे मजदूरों पर मधुमक्खी के झुंड ने हमला कर दिया। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हमले में 28 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और पुरुष शामिल। घटना में अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंची एक बच्ची भी मधुमक्खियों के हमले का शिकार हुई है।
जानकरी के अनुसार, रोजगार गारंटी योजना के तहत झनक साय मंडावी के घर में मंगलवार को भूमिसुधार का कार्य चल रहा था। महिलाएं और पुरुष दोनों मजदूरी का काम कर रहे रहे। इसी दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने बड़ी संख्या में पुरुष के साथ महिलाओं पर हमला किया। हमले में 28 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है।