उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री धामी अभिनंदन समारोह में हुए शामिल, कहा- उत्तराखण्ड की सवा करोड़ जनता का अभिनंदन, जिन्होंने हर ऐतिहासिक निर्णय में सरकार का साथ दिया…

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को मुख्य सेवक सदन में अर्पित फाउंडेशन की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल हुए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभिनंदन मेरा व्यक्तिगत नहीं, बल्कि उत्तराखण्ड की सवा करोड़ जनता के सहयोग और समर्थन का प्रतीक है, जिन्होंने हर ऐतिहासिक निर्णय में सरकार का साथ दिया.

उन्होंने कहा कि राज्य में पहले नकल और पेपर लीक जैसी समस्याओं से युवाओं के सपने टूटते थे. राज्य में देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद पारदर्शिता से परीक्षाएं हो रही हैं और पिछले साढ़े तीन सालों में 23 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में महिलाओं को सशक्त करने के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं.

संसद में एक तिहाई आरक्षण, उज्ज्वला योजना, लखपति दीदी योजना जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी दिशा में उत्तराखण्ड सरकार ने भी मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना, महालक्ष्मी योजना, वात्सल्य योजना, आंचल अमृत योजना और पोषण अभियान जैसे कई प्रभावी कदम उठाए हैं. सीएम ने कहा कि उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है जहां समान नागरिक संहिता को लागू किया गया है, जिससे समाज में समरसता और महिलाओं को समान अधिकार मिले हैं.

लिव-इन रिलेशनशिप का पंजीकरण अनिवार्य कर महिलाओं और बच्चों को कानूनी संरक्षण देने का कार्य किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में धर्मांतरण, लव जिहाद, लैंड जिहाद जैसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. दंगारोधी कानून और सख्त भू-कानून लागू कर राज्य को सुरक्षित और संरक्षित बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं.

Related Articles

Back to top button