अन्य ख़बरें

कोरजा गांव की रहने वाली भूमिका सीजी बोर्ड के 10वीं परीक्षा में 9वां स्थान प्राप्त कर टॉप टेन में बनाई जगह।

Bhumika, a resident of Korja village, secured 9th position in the CG Board 10th examination and made it to the top ten

सरगुजा सहित लखनपुर क्षेत्र का की नाम रोशन

सीतेश सिरदार अंबिकापुर- सीजी बोर्ड 2025 का आज रिजल्ट जारी हुआ जिसमें लखनपुर विकासखंड के हाई स्कूल लटोरी दसवीं की छात्रा कोरजा निवासी पारस राजवाड़े की बेटी कुमारी भूमिका राजवाड़े ने दसवीं बोर्ड परीक्षा 2025 में 97.84% के साथ नवा स्थान प्राप्त कर टॉप टेन में जगह बनाई तथा पूरे सरगुजा भर का नाम रोशन की है टॉप 10 में स्थान रखने से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।

Related Articles

Back to top button