CG – हायर सेकेंडरी स्कूल तितिरगांव के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने मारी बाजी, दसवीं में 89.87% तथा बारहवीं में 94.80% परीक्षा परिणाम…

हायर सेकेंडरी स्कूल तितिरगांव के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने मारी बाजी, दसवीं में 89.87% तथा बारहवीं में 94.80% परीक्षा परिणाम
जगदलपुर। आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हाई स्कूल तथा हायर सेकेंडरी स्कूल के घोषित परीक्षा परिणाम में जगदलपुर विकासखंड के हायर सेकेंडरी स्कूल तितीरगांव का परीक्षा परिणाम उत्साह जनक रहा है।
हाई स्कूल के घोषित परीक्षा परिणाम अनुसार स्कूल के कुल 79 छात्र-छात्रा में से 71 छात्र उत्तीर्ण हुए ।वहीं 02 छात्र पूरक आए तथा 6 छात्र अनुत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण छात्रों में से 32 छात्र प्रथम श्रेणी में, 39 छात्र द्वितीय श्रेणी में, 02 छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए ।
कक्षा दसवीं के कुमारी लालिमा बघेल 87.66% के साथ स्कूल में प्रथम स्थान पर रही। वहीं कुमारी जिया साहू 83.16% के साथ दूसरे स्थान पर रही।
इसी प्रकार हायर सेकेंडरी स्कूल के घोषित परीक्षा परिणाम के अनुसार स्कूल के कुल 77 छात्र-छात्रा में से 73 छात्र उत्तीर्ण हुए। वहीं 03 छात्र पूरक आए। 01 छात्र अनुत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण छात्रों में से 27 छात्र प्रथम श्रेणी में, 45छात्र द्वितीय श्रेणी में, तथा 01 छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
कक्षा 12वीं में कुमारी गायत्री साहू 70.2% के साथ स्कूल में प्रथम रही वहीं कुमारी संगीता भारती ने 70% के साथ द्वितीय पर रही।
समस्त उत्तीर्ण छात्र-छात्रा की इस सफलता पर प्राचार्य श्रीमती वंदना भदोरिया तथा समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों के इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।