छत्तीसगढ़

सक्सेस स्टोरी क्षेत्र कों गौरन्वित करने वाली पचपेड़ी की एंजल सूर्यकांत की जिसने 10वीं बोर्ड में हासिल किए 89.33% अंक,डॉक्टर बनने का है सपना इनकों दिया श्रेय पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट हाल ही में घोषित किया गया है,जिसमें राज्य के कई प्रतिभावान विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिले के पचपेड़ी ग्राम की होनहार छात्रा कुमारी एंजल सूर्यकांत ने 89.33 प्रतिशत अंक अर्जित कर न सिर्फ सफलता का परचम लहराया,बल्कि अपने सपनों को साकार करने की दिशा में मजबूत कदम भी बढ़ाया है।

उत्कृष्ट प्रदर्शन से बढ़ाया मान

बिलासपुर जिले के ग्राम पचपेड़ी निवासी कुमारी एंजल सूर्यकांत,पिता रमेश सूर्यकांत, ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार 89.33% अंक प्राप्त किए हैं। उनकी इस सफलता से परिवार,विद्यालय और पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। एंजल की मेहनत और लगन का ही परिणाम है कि उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया।

माता-पिता और शिक्षकों को दिया श्रेय

अपनी सफलता का श्रेय एंजल ने अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता ने हर कदम पर उनका मार्गदर्शन और सहयोग किया, वहीं शिक्षकों ने पढ़ाई के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में मदद की।

NEET की तैयारी कर बनना चाहती हैं डॉक्टर

एंजल का सपना है कि वह भविष्य में डॉक्टर बनें। इसके लिए उन्होंने अभी से NEET परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। उनका लक्ष्य समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर जरूरतमंदों की मदद करना है।

अन्य छात्रों के लिए संदेश

अन्य विद्यार्थियों को संदेश देते हुए एंजल ने कहा कि अगर आप नियमित रूप से क्लास में पढ़ाई करें, मॉडल आंसर और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समझें, तो सफलता निश्चित है। उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध और अनुशासित अध्ययन ही सफलता की कुंजी है।

Related Articles

Back to top button