CG – आपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा ने मनाया जश्न…

आपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा ने मनाया जश्न
पाकिस्तान के आतंकवादियों के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक करने पर भाजपा कार्यालय में जश्न
जगदलपुर। पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों से धर्म पूछ कर हत्या कर दी गई जिसको लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर आतंकवादियों को मार गिराया गया। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला बस्तर ने भाजपा कार्यालय में जश्न मनाकर देशकी आन-बान-शान में नारेबाजी किया गया।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे ने कहा कि भारत के इस हमले से आतंकवादियो को बहुत बड़ा नुकसान हुआ, उनके परिवार सहित कई ट्रेनी आतंकवाद भी मौत के घाट उतार दिए गए। भारत की जनता को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूर्ण विश्वास बनाए हुए थे कि पहलगाम हमले का बदला लेकर रहेंगे, इस विश्वास को प्रधामंत्री जी ने खोने नहीं दिया और इसका बदला बहुत जल्द देखने को मिला, देश की जनता इस बदले से बहुत खुश है। और हमारे देश की फौज ने फिर से अपनी ताकत का ढंका पूरे विश्व में स्थापित की है। पाकिस्तान में ऊपर हमले से देश वासियों का भी अत्याधिक मनोबल बढ़ा है।
यह देश की बहुत बड़ी जीत है । आतंकवाद के खात्मे का यह बहुत सही वक्त है, और इसपर देश के प्रधानमंत्री पूरे विश्व के साथ और उनके विश्वास लेकर निर्णायक लड़ाई लड़ रहे है।
इस दौरान जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय,योगेंद्र पाण्डेय,श्रिधर ओझा,गोदावरी साहू, रजनीश पनिग्रही,नरसिंह राव, नगर अध्यक्ष प्रकाश झा, सुरेश गुप्ता,राजेंद्र वाजपेई,आरेन्द्र सिंह आर्य,शशिनाथ पाठक,अतुल सिम्हा ,अविनाश श्रीवास्तव, गीता नाग, रोहित त्रिवेदी,रोशन झा,संजय चंद्राकर,संतोष बाजपेई ,दशरथ गुप्ता,आशा साहू ,राजा यादव,सूर्यभूषण सिंह,किरण दीवान,रंजीता पनिग्रही,वीरू शर्मा,योगेश पनिग्रही, एल ईश्वर नगर,परेश टाटी,विनायक बेहरा उपस्थित रहे।।