छत्तीसगढ़

CG News : छत्तीसगढ़ के इस जिले में उतरा सीएम साय का हेलीकॉप्टर, खुशी से खिल उठे ग्रामीणों के चेहरे…..

मनेंद्रगढ़। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हेलीकॉप्टर आज मनेंद्रगढ़ जिले के सुदूर गांव माथमौर में उतरा। हेलीकॉप्टर की आवाज सुन ग्रामीण दौड़कर हैलीपेड पहुंचे और हेलीकॉप्टर से सीएम के उतरने पर जिंदाबाद के नारों से उनका स्वागत किया। बता दें कि आदिवासी बाहुल्य यह गांव मध्यप्रदेश की सीमा से लगा है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को अचानक अपने बीच पाकर ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे। स्वागत के लिए कुछ न मिला तो तुरंत पेड़ों से फूल तोड़कर गुलदस्ता बनाया। इस दौरान सीएम साय से मिलकर ग्रामीण भावुक हो गए।

Related Articles

Back to top button