छत्तीसगढ़जिला समाचारबेमेतरा जिला

CG:सुशासन तिहार में समाधान शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को मिला समस्याओं का समाधान..जेवरा क्लस्टर में 1904 प्राप्त आवेदनों का गुणवत्ता पूर्ण निराकरण हुआ… शिविर मे साजा विधायक ईश्वर साहु रहे उपस्थित…विधायक ईश्वर साहू ने हितग्राहियों को सामग्री वितरित की

सुशासन शिविर का तीसरा चरण


संजू जैन:7000885784
बेमेतरा: राज्य सरकार द्वारा सुशासन तिहार के तहत ग्रामीण अंचलों तक शासन-प्रशासन की पहुँच सुनिश्चित करने का कार्य जारी है तिहार को तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। प्रथम चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर ग्रामीणों से उनकी समस्याओं व मांगों के आवेदन लिए गए। इन आवेदनों को ऑनलाइन पोर्टल में पंजीकृत किया गया। द्वितीय चरण में सभी प्राप्त आवेदनों का ऑनलाइन निराकरण किया गया। तृतीय चरण के अंतर्गत 5 मई से 30 मई तक कलस्टर स्तर पर समाधान शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को उनके आवेदन पत्रों के निराकरण की जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में विकासखंड साजा के ग्राम पंचायत जेवरा में आज दिनांक 8 मई 2025 को समाधान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में क्षेत्रीय विधायक ईश्वर साहू ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभ भी प्रदान किए गए। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 16 पासबुक, नोनी सुरक्षा योजना के अंतर्गत 5 बांड पेपर, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 10 सम्मान पत्र वितरित किए गए। मत्स्य पालन विभाग से 1 जाल, खाद्य विभाग से राशन कार्ड और पंचायत विभाग से जॉब कार्ड का वितरण भी विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया।समाधान शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाते हुए शासन- प्रशासन के प्रति विश्वास सुदृढ़ किया जा रहा है शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने प्राप्त आवेदनों का निराकरण की जानकारी दी। साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी दी विधायक ईश्वर साहू ने ने विभागीय अधिकारियों को आगे भी आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण कहा और पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ शीघ्र प्रदाय करने की बात कही साथ ही ग्राम पंचायतों में स्वच्छ पेयजल और विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के को कहा जेवरा के समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से कुल 1904 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 1814 मांग और 90 शिकायतें शामिल थीं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, पेंशन और निर्माण कार्यों से संबंधित कुल 1403 मांगें और 10 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनका निराकरण कर दिया गया ओमप्रकाश जोशी, जनपद पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र साहू, केशव पटेल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गोवेन्द्र पटेल, उपाध्यक्ष ज.प. श परमेश्वर वर्मा, जनपद सदस्य नागेश्वर वर्मा, दौलत नाथ जोगी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों में साजा अनुभाग की अनुभागीय अधिकारी सुश्री पिंकी मनहर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी संतोष घोषले, तहसीलदार के.आर. वासनिक एवं सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button