उत्तर प्रदेश

ऐसा समय आएगा कि रातों रात बहुत बड़ा परिवर्तन दिखाई पड़ेगा; हर जगह, सब लोगों में परिवर्तन दिखाई पड़ेगा…

ऐसा समय आएगा कि रातों रात बहुत बड़ा परिवर्तन दिखाई पड़ेगा; हर जगह, सब लोगों में परिवर्तन दिखाई पड़ेगा

जिसने इस दुनिया को बनाया, उसके पास लोगों को सुधारने के बहुत से तरीके हैं

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश बाबा उमाकान्त महाराज ने 23 अप्रैल, 2024 को भादा गाँव, सुल्तानपुर में आयोजित सतसंग में कहा कि मुर्गियों की बीमारी जब चली तब जब लोग पूछते थे, कि मुर्गा खाओगे? तब कहते थे “भगवान का नाम लो, मुर्गा का नाम क्यों लेते हो?” कहते थे “तौबा करो तौबा, मुर्गा का नाम क्यों लेते हो?” तो जब पता चला कि मर जाएंगे तब मुर्गा खान बंद किया। तो जिसने इस दुनिया को बनाया, जो इसको बिगाड़ना और इसका विस्तार करना जानता है उसके बहुत हाथ हैं, बहुत तरीके हैं लोगों को सुधारने के, चाबुक है उसके पास । जब आदमी का बस नहीं चलता है तब उसका बस चलता है, वह सब करता है। भविष्यवाणी तो हम नहीं करते हैं लेकिन आगाह करने में, बताने में हम संकोच भी नहीं करते हैं। समय ऐसा आएगा कि परिवर्तन होगा! रातों रात बहुत बड़ा परिवर्तन दिखाई पड़ेगा, हर जगह आपको परिवर्तन दिखाई पड़ेगा, सब लोगों में परिवर्तन दिखाई पड़ेगा।

काम करने वाले दूसरे होते हैं लेकिन उनके साथ जो लगते हैं नाम उनका भी हो जाता है

जो काम करता है उसका तो नाम होता ही होता है लेकिन जो साथ देते हैं उनका नाम ज्यादा हो जाता है। हनुमान गढ़ी पर बहुत लोग दर्शन के लिए जाते हैं और हनुमान गढ़ी पर ज्यादा प्रसाद चढ़ता है, कहा है “राम ते अधिक राम कर दासा”, जहाँ राम की मूर्ति है वहाँ हनुमान को जरूर बैठाते हैं लोग कहते है कि इनके बगैर काम नहीं होगा। कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाया था और लकड़ी किसने लगाई थी? गोपी और ग्वालों ने। अब देखो जहाँ कहीं भी रासलीला होती है तो लोग गोपी और ग्वाले बन कर के पहुँच जाते हैं, उसी तरह का कपड़ा पहन कर के पहुँच जाते हैं। तो काम करने वाले दूसरे होते हैं लेकिन उनके साथ जो लगते हैं नाम उनका भी हो जाता है, कीर्ति उनकी भी हो जाती है, पूजा उनकी भी होने लगती है।

सतयुग का जलवा कब और कैसे दिखाई पड़ेगा ?

जब देश में गौ हत्या बंद हो जाएगी तब समझ लेना सतयुग की किरण धरती पर दिखाई पड़ने लग गई, अब सतयुग का विस्तार हो जाएगा, सतयुग के गुण लोगों में अब आने लगेंगे, जीव हत्या बंद हो जाएगी, गौ हत्या बंद होगी। पूरे विश्व में जीव हत्या बंद हो जाएगी, चाहे वह कैसे भी बंद हो जाए; चाहे शासन-प्रशासन बंद कराए, चाहे कुदरत बंद कराए और चाहे परिस्थितियाँ ऐसी आ जाए कि बंद हो जाए, लेकिन जीव हत्या बंद हो जाएगी।

आप, लोगों को सतयुग के योग्य बना लो, सतयुग तो इंतजार कर रहा है अपना असर धरती पर जताने के लिए। इसीलिए बराबर लोगों को शाकाहारी और नशामुक्त बनाने का प्रयास करते रहो।

Related Articles

Back to top button