छत्तीसगढ़

CG – बच्ची के लापता मामले में बड़ा खुलासा : श्मशान घाट के पास मिला नरकंकाल, कपड़ों से जुड़ा संदेह, नरबलि की जताई जा रही आशंका, गांव में दहशत का माहौल…..

मुंगेली। लगभग एक महीने पहले कोसाबाड़ी गांव से लापता हुई 7 साल की मासूम बच्ची लाली के मामले में एक सनसनीखेज मोड़ सामने आया है। पुलिस को गांव से सटे श्मशान घाट के पास नरकंकाल और बच्चियों जैसे कपड़े बरामद हुए हैं। इस खुलासे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोगों ने नरबलि की आशंका जताई है।

मामले को लेकर एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि पुलिस को शमशान घाट पर नरकंकाल और कपड़े मिले हैं। इन अवशेषों की डीएनए जांच कराई जाएगी ताकि यह पता चल सके कि क्या वे उसी मासूम बच्ची के हैं जो 12 अप्रैल की रात से लापता है। एसपी ने यह भी माना कि ये अवशेष इस मामले में महत्वपूर्ण सुराग साबित हो सकते हैं। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी।

बता दें कि मुंगेली जिले के कोसाबाडी गांव से 12 अप्रैल की रात 7 साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया गया। बच्ची अपनी मां के साथ घर के आंगन में रात को सो रही थी। इसी दौरान अज्ञात शख्स ने बच्ची का अपहरण कर लिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया लेकिन अब तक मासूम बच्ची का कोई पता नहीं चल सका है। घटना को लगभग 1 महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक आरोपी का पता नहीं लगा सकी है।

वहीं उसे ढूढने या उसकी जानकारी देने वाले को प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधी ने ईनाम देने की घोषणा भी कर रखा है। मुंगेली एसपी ने अपनी तरफ से 10 हजार, बिलासपुर आईजी ने 30 हजार और लोरमी विधानसभा चुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी कोमल राजपूत ने बच्ची का पता बताने पर 1 लाख रुपए देने की घोषणा की है। इस तरह मासूम बच्ची लाली का पता बताने वाले को कुल 1 लाख 40 हजार की राशि दी जाएगी। इनामों की घोषणाओं के बाद भी बच्ची का पता नहीं चल सका है।

Related Articles

Back to top button