बिहार

India Pakistan Tension: भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा पर गंभीर बिहार सरकार, सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों संग सीएम कर रहे समीक्षा बैठक, सुरक्षा व्यवस्था पर हो रही चर्चा….

पूर्णिया. भारत-पाकिस्तान तनाव जारी है. सुरक्षा के मद्देनजर पूरा देश हाई अलर्ट मोड पर है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से पूर्णिया पहुंचे. जहां नीतीश कुमार सुरक्षा को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने सीमावर्ती क्षेत्रों के अधिकारियों के साथ पूर्णिया में बैठक शुरू की. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी भी मौजूद है. भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं की समीक्षा की जा रही है.

बता दें कि यह बैठक भारत-पाक युद्ध की स्थिति में बिहार के सीमावर्ती इलाके की पहली महत्वपूर्ण बैठक है. पाकिस्तान और पीओके में भारत की कार्रवाई के बाद बिहार सरकार अलर्ट है. सार्वजिक स्थलों, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, मंदिर, सरकारी दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता

सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. राज्य की नेपाल से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान मुस्तैद हैं. सीमांचल से नजदीक बांग्लादेश- नेपाल का बॉर्डर है. बांग्लादेश-नेपाल सीमा से लगने वाले जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

हाई लेवल मीटिंग में सुरक्षा व्यवस्था की ले रहे जानकारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाई लेवल मीटिंग में सुरक्षा व्यवस्था की अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं.  सीमावर्ती जिलों में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज आते हैं. बिहार पुलिस और एसएसबी के जवान सीमांचल इलाके में विशेष निगरानी कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button