कटघोरा की बेटी आस्था 10वीं में अव्वल: 93% अंक लाकर विद्यालय व परिवार का बढ़ाया मान, मैंने समय पर फोकस न कर टॉपिक पर फोकस किया- आस्था जायसवाल
कोरबा/कटघोरा//छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) द्वारा घोषित कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय कटघोरा की छात्रा कुमारी आस्था जायसवाल ने 93% अंक प्राप्त कर शानदार उपलब्धि के साथ प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया है। कुमारी आस्था अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार और गुरुजनों को देती है। उसने बताया कि वह बड़ी होकर एक सिविल सर्वेंट बनना चाहती है। उसका सपना डॉक्टर बनने की है, इसलिए एक- एक विषय पर फोकस की है। वे कहती है कि मैंने घण्टों पर फोकस न करके टॉपिक पर फोकस किया और हर दिन का टारगेट सेट करती थी कि किस दिन उसे क्या- क्या टॉपिक पढ़ना है। आस्था जायसवाल के पिता स्व. संजय जायसवाल के स्वर्गगाम पश्चात माता सुशीला जायसवाल ने ही उसे इस काबिल बनाया। आस्था बताती है कि उसकी माँ ने कहा था कि इस बात की चिंता मत करो कि कितने नंबर आएंगे, बल्कि अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई करो। वहीं शिक्षकगणों की ओर से भी उसे समय- समय पर मार्गदर्शन और सहयोग मिलता रहा जो प्रेरणाश्रोत रहा। वहीं विद्यालय की प्राचार्या डॉ. सरोज मिश्रा ने आस्था जायसवाल सहित सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी तथा इस उपलब्धि के लिए शिक्षकों के समर्पण और परिश्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की यह सफलता उनके कठिन परिश्रम और अनुशासन का परिणाम है, जो विद्यालय के लिए गौरव की बात है। विद्यालय प्रबंधन, अभिभावकगण एवं शिक्षक समुदाय इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं। प्राचार्य डॉ. मिश्रा ने आगे कहा कि जिन विद्यार्थियों के परिणाम मन मुताबिक नही आए वे निराश ना होकर पूरी ऊर्जा के साथ आगे के प्रयास में लगे रहे, सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।