छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग : पुलिस ने पटवारी समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार, इस वजह से हुई कार्रवाई, जाने पूरा मामला…..

बलरामपुर। विशेष संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय के व्यक्ति के सुसाइड और फर्जी जमीन ब्रिकी मामले में पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें पटवारी राहुल सिंह भी शामिल है। इस मामले में अबतक कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

क्या है मामला?

पिछले साल, कुछ स्थानीय प्रभावशाली लोगों ने उप-पंजीयक की मिलीभगत से पहाड़ी कोरवा समुदाय की जमीन को धोखे से अपने नाम रजिस्ट्री करवा ली थी। आरोपियों ने न केवल नियमों को ताक पर रखा, बल्कि संविधान के विशेष प्रावधानों के तहत संरक्षित आदिवासी समुदाय के अधिकारों का भी खुला उल्लंघन किया।

पीड़ित युवक ने कई बार प्रशासन से शिकायत की कि उसकी पत्नी के नाम की जमीन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किसी और के नाम कर दी गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन की चुप्पी और निष्क्रियता से हताश होकर गत माह युवक ने आत्महत्या कर ली, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

Related Articles

Back to top button