खेल

किंग कोहली का टेस्ट क्रिकेट से सन्यास का ऐलान खेलते रहेंगे एकदिवसीय ऐसा रहा 14 साल का करियर जानें पढ़े पूरी ख़बर

खेल डेस्क//विराट कोहली ने बीते हफ्ते ही संन्यास का इरादा जताया था. लेकिन अब उन्होंने उस पर फाइनल मुहर लगा दी है.

14 साल का टेस्ट में ‘विराट’ सफर

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास की जानकारी देते हुए लिखा कि टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा.

उन्होंने आगे लिखा कि व्हाइट जर्सी में खेलना बहुत ही निजी अनुभव होता है. कड़ी मेहनत, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल, जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन वो मूमेंट हमेशा आपके साथ रहते हैं. कोहली ने माना कि उन्होंने जितना टेस्ट फॉर्मेट को दिया है, इस फॉर्मेट ने उन्हें उससे कहीं अधिक बढ़कर दिया है.

विराट कोहली का टेस्ट करियर

विराट कोहली ने अपने 14 साल के करियर में 123 टेस्ट खेले, जिसकी 210 पारियों में उन्होंने 9230 रन 46.85 की औसत से बनाए. मतलब विराट कोहली अपने 10000 टेस्ट रन के सपने से 770 रन दूर रहे. विराट कोहली के टेस्ट शतकों और अर्धशतकों की संख्या लगभग बराबर रही. उन्होंने टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं.

Related Articles

Back to top button