छत्तीसगढ़

CG- TI सस्पेंड ब्रेकिंग : आईजी ने टीआई को तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड, इस वजह से गिरी निलंबन की गाज…..

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में रेत माफियाओं की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। लिब्रा घाट में चल रहे अवैध रेत खनन को रोकते समय वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम पर झारखंडी खनन माफिया ने हमला कर दिया। ट्रैक्टर चालक ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें आरक्षक शिवभजन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद सरगुजा रेंज आईजी ने थानेदार को सस्पेंड कर दिया है।

अवैध रेत खनन और माफियाराज का ये पूरा मामला सनावल थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि ग्राम लिबरा में कनहर नदी से अवैध रेत खनन का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। रविवार रात पुलिस टीम को अवैध खनन की शिकायत मिली थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी। बताया जा रहा है कि सनावल थाना में पदस्थ आरक्षक शिव बचन सिंह ने मौके से भागने की कोशिश कर रहे ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की।

लेकिन ट्रैक्टर चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और आरक्षक को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। हादसे में आरक्षक गंभीर चोटें आई थीं। इस घटना की सूचना पर सनावल थाना प्रभारी दिव्य कांत पांडेय मौके पर पहुंचे। घायल आरक्षक शिव बचन सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज लाया जा रहा था। लेकिन गंभीर रूप से घायल आरक्षक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उधर इस घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर का चालक गाड़ी लेकर फरार है। वहीं दूसरी तरफ इस घटना पर सरगुजा रेंज आईजी दीपक झा ने एक्शन लेते हुए सनवाल थाना प्रभारी दिव्य कांत पांडे को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। आईजी दीपक झा ने स्पष्ट किया है कि माफियाराज किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जायेगा। इस पूरे घटनाक्रम में जो भी लोग शामिल थे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Back to top button