छत्तीसगढ़

CG – गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, शातिर तरीके से हो रही थी तस्करी, अंतर्राज्यीय तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लाखों का गांजा जब्त…..

कबीरधाम। सात राज्यों की सीमा से सटे होने के कारण छत्तीसगढ़ अब अंतर्राज्यीय तस्करों के लिए तस्करी का प्रमुख मार्ग बनता जा रहा है। इसपर शिंकजा कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में चिल्फी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ट्रक से 100 किलो का गांजा पकड़ाया है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है। मामले में तीन इंटरस्टेट गांजा तस्कर को अरेस्ट कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, एमपी-छत्तीसगढ़ अंतर्राजीय सीमा पर लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है। ओडिशा से ट्रक में गांजा भरकर छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्यप्रदेश जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने जब वाहन की चेकिंग तो उनके होश उड़ गए। ट्रक में से 100 किलो मादक पदार्थ गांजा मिला, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने गांजा और वाहन को जब्त कर लिया है।

अंतर्राजीय गांजा तस्करी पकड़े गए तीन आरोपियों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है। इस दौरान उन्होने बताया कि सभी मध्यप्रदेश राज्य के राजगढ़ के हैं। जो गांजे को एमपी लेकर जा रहे थे। पुलिस अब इनके नेटवर्क और सप्लाई चैन की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button