Bihar News- शहीद मो. इम्तियाज के सम्मान में मुख्यमंत्री की पहल: शहीद के परिवार से मिलेंगे सीएम नीतीश, परिवार को मिलेगा इतने लाख रुपये की सहायता…

बिहार : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मंगलवार 13 मई 2025 को शहीद हुए बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने उनके गांव जाएंगे। सीएम नीतीश सारण जिले के छपरा स्थित नारायणपुर गांव जाकर शहीद मो. इम्तियाज के परिवार वालों से मिलेंगे और उन्हें 21 लाख रुपये का चेक सौंपा।
शहीद मोहम्मद इम्तियाज 10 मई को जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में शहीद हो गए थे। उनका पार्थिव शरीर 12 मई को उनके पैतृक गांव लाया गया, जहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर शहीद मो. इम्तियाज को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि वे इस घटना से अत्यंत दुखी हैं और देश मोहम्मद इम्तियाज की शहादत को हमेशा याद रखेगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि शहीद के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से अनुमानित अनुदान दिया जाएगा।
तेजस्वी यादव भी शहीद के परिवार से जा सकते हैं मिलने :-
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शहीद के परिवार से आज मिलने पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के लाल मोहम्मद इम्तियाज देश की सुरक्षा में शहीद हो गए और हम भारतीय सेना को सलाम करते हैं, जिसने हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है।