प्रधानमंत्री मंत्री आवास के तहत बनें घर के गृह प्रवेश में शामिल हुए जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे हितग्राही कों चाबी सौपते कही ये बात खिल उठे चेहरे पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर जिले के मस्तूरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत डंगनिया में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के तहत बने गरीब परिवार के घर के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए जनपद सदस्य ज्वाला प्रसाद बंजारे जहाँ उन्होंने रिबन काटकर पूजा अर्चना कर परिवार कों गृह प्रवेश कराया इस अवसर पर ग्राम पंचायत डंगनिया सरपंच हर प्रसाद भार्गव,रोजगार सहायक संजय बंजारे,आवास मित्र इशुराज व हितग्राही नोहर बाई,अलख राम ग्रामीण जन उपस्थित रहे जनपद सदस्य ज्वाला ने बताया कि प्रदेश में लाख़ो आवास आवंटित किए गए हैं. ‘आज मेरे मन में संतोष है कि देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की जनता से किया वादा निभाया जा रहा है उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस योजना के तहत कुल हितग्राहियों की संख्या लगभग 11 लाख से ज्यादा हो चुकी है.हमारे प्रधानमंत्री ने लगातार पीएम आवास योजना की राशि भेजी,ताकि गरीब लोगो कों उनका परमानेंट छत मिल सकें गरीब को घर न देना एक पाप हैं विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने संघर्ष किया और वचन दिया था कि भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में बनती है तो सभी हितग्राहियों को आवास देगी जिसका वादा अब निभाया जा रहा हैं।