उत्तर प्रदेश

सभी नामदानी साधना में लगो और लोगों को लगाओ। आगे बहुत खराब समय आ रहा है – बाबा उमाकान्त महाराज

सभी नामदानी साधना में लगो और लोगों को लगाओ। आगे बहुत खराब समय आ रहा है – बाबा उमाकान्त महाराज

17 मई से 25 मई तक गुरु की दया लूटने का 9 दिन का मुहूर्त है

गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश। बाबा उमाकान्त महाराज ने 12 मई, 2025 को ऑनलाइन संदेश के माध्यम से अपने भक्तों से कहा कि गुरु भक्ति करो, सब लोग साधना में लगो और लोगों को लगाओ। गुरु भक्ति पहले करें, दृढ़ कर करें और मजबूती से करें। आप जितने भी नामदानी हो, आप लोग एक माहौल तैयार कर दो कि सब लोग साधना करने लग जाएँ। एक तो आगे बहुत खराब समय आ रहा है। आप यह समझो कि – लाशों पर लाशों का होगा नजारा। यह अस्पताल जो हैं, सब भर जायेंगे, खून से लथपथ बिस्तर दिखाई पड़ेंगे; विदेशों में ज्यादा होगा लेकिन उसका असर अपने देश में भी पड़ेगा। परिवर्तन बड़े-बड़े होंगे।

खराब समय में भजनानन्दी (साधक) अपने साथ-साथ लोगों की जान भी बचाएंगे

खराब समय में “जान बचे बड़ भाग”। तो उस समय जो भजनानन्दी होंगे वह बचेंगे और दूसरों को भी बचाएंगे। उनके प्रताप से, उनके असर से और लोगों की जान भी बचेगी और अगर आप साधना करने लग जाओगे तो अपनी भी जान बचेगी। दूसरी बात यह है कि जब ऐसा माहौल तैयार हो जाएगा, तभी तो सतयुग आएगा। आजकल का यह जो माहौल है, आजकल का जो वातावरण है, यह तो कलयुगी बनता चला जा रहा है।लेकिन जितने भी नामदानी हैं; अगर सब भजनानन्दी बन जाएँ; चाहे गुरु महाराज के नामदानी हों, चाहे उनके बाद के हों तो माहौल बदल जाएगा।

17 मई से 25 मई तक साधन-भजन बनने का, गुरु की दया लूटने का 9 दिन का मुहूर्त है।

उज्जैन आश्रम पर भण्डारे का कार्यक्रम इस वर्ष होने जा रहा है और वहाँ पर भी साधना ही कराई जाएगी; सतसंग, नामदान की कोई गारंटी नहीं है। सतसंग तो गुरु महाराज का आदेश जब होगा तो हो गया तो हो गया, लेकिन साधना की जाएगी और कराई जाएगी। क्योंकि हर काम का मुहूर्त होता है और कहते हैं कि मुहूर्त से जब काम करते हैं तब कामयाबी मिल जाती है। जैसे खेती की जाती है तो उसका एक समय होता है; बरसात की खेती, गर्मी की खेती, जाड़े की खेती होती है ऐसे ही 17 मई से 25 मई तक साधन-भजन बनने का, गुरु की दया लूटने का 9 दिन का यह मुहूर्त है।

Related Articles

Back to top button