छत्तीसगढ़

CG – सीबीएसई नें 10वीं और 12वीं का रिजल्ट किया जारी छात्रों के परीक्षा परिणाम से हर्षित सांदीपनी पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल से लेकर शिक्षकों नें कही ये बात जानें पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर मस्तुरी//सी.बी.एस.ई.द्वारा घोषित कक्षा दसवीं एवं बारहवी परीक्षाफल सांदीपनी पब्लिक स्कूल पेंड्री के बच्चों का उत्कृष्ठ रहा विद्यालय के बारहवी के होनहार छात्र पार्थ चौधरी (89.2%), अपूर्वा राठौर(87%), उज्जवल द्विवेदी (81.8%) कक्षा दसवी की अपूर्वा सोनी (87.4%), सुखप्रीत कौर (85.6%),ज्ञानप्रकाश साहू (80.8%) प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया,

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य देबोज्योति मुखर्जी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी,तथा भविष्य में और अच्छे परिणाम के लिए संकल्पित होने की बात कही।

सांदीपनी एकेडमी के चेयरमैन महेन्द्र चौबे ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त किया । एकेडमी के आंतरिक समन्वयक श्रीमती सेन्खातिर सेल्वी, प्रशासनिक अधिकारी विनित चौबे,संजीव साहू व अभिभावकों के साथ समस्त शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया ।

आपको बताते चलें की जैसे ही सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं का का रिजल्ट नेट में डाला गया सभी परीक्षार्थी अपना अपना परीक्षा परिणाम देखने कों उतावले थे और अंततहाः सबको अपना अपना साल भर कमाए किए मेहनत का परिणाम मिला कही हताशा तो कही उत्साह देखने कों मिला।

Related Articles

Back to top button