छत्तीसगढ़

CG – मां की हत्या : नाबालिग बेटे ने पत्थर से कुचलकर माँ को उतारा मौत के घाट, महिला की इस हरकत से नाराज था युवक…..

सरगुजा। एक नाबालिग बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी। नाबालिग अपनी मां के शराब पीने से परेशान रहता था, इस वजह से उसने अपनी मां को आज मौत की नींद सुला दिया।

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला मैनपाट के आसगांव का है। मृतिका का नाम मुन्नी मझवार था। वह रोज शराब का सेवन कर यहां-वहां नशे की हालत में पड़ी रहती थी। उसका नाबालिक बेटा उसे रोज शराब पीने से मना करता था। लेकिन वह नहीं मानती थी। वहीं आज फिर से शराब पीकर मुन्नी सड़क किनारे नशे में लेटी हुई थी। इसी दौरान उसके बेटे ने पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। इस घटना में शराबी मां की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। साथ ही नाबालिक बेटे को भी गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button