अन्य ख़बरें

जनपद सदस्य ज्वाला प्रसाद बंजारे पहुंचे जनता के बीच सरसेनी राशन दुकान का निरीक्षण कर जानी जनता की समस्याएं पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//सदस्य सदस्य ज्वाला प्रसाद बंजारे अपने जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरसेनी पहुंचे जहाँ उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर उनका हाल चाल जाना ग्रामीणों नें राशन दुकान के लिए भवन नहीं होनें की बात कही और उससे जुड़ी समस्या भी गिनाई जिसके बाद ज्वाला सरसेनी में स्थित शासकीय राशन दुकान का भ्रमण कर राशन वितरण व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से सीधे संवाद कर राशन से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान जब जनपद सदस्य ने ग्रामीणों से पूछा कि राशन वितरण में कोई समस्या तो नहीं है,तो अधिकांश ग्रामीणों ने संतोषजनक उत्तर दिया। उन्होंने बताया कि राशन समय पर और सही मात्रा में मिल रहा है तथा दुकान का संचालन पारदर्शिता के साथ हो रहा है।

राशन दुकान का संचालन ग्राम पंचायत सरपंच व पंचों के सहयोग से किया जा रहा है। फिलहाल यह दुकान किराए के मकान से संचालित हो रही है। मौके पर कुछ ग्रामीणों ने राशन गोदाम की कमी की बात भी उठाई,जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए ज्वाला बंजारे ने आश्वस्त किया कि वे इस विषय में सरकार से जल्द भवन के लिए मांग करेंगे,ताकि स्थायी गोदाम भवन का निर्माण कराया जा सके।

उन्होंने राशन दुकान के संचालक, सरपंच और पंचगणों की राशन वितरण में गंभीरता और समयबद्धता की सराहना की। साथ ही यह भी कहा कि “राशन सरकार की सबसे बड़ी जन कल्याणकारी योजना हैं जिससे हजारों गरीबों का पेट भरता है,और यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है कि कोई भी व्यक्ति राशन से वंचित न रहे।”

ग्रामीणों ने जनपद सदस्य की इस पहल का स्वागत किया और नियमित रूप से इस तरह के निरीक्षण की मांग की।

Related Articles

Back to top button