छत्तीसगढ़

CG – रेत माफियाओं की दबंगई : आरक्षक की हत्या के बाद पटवारी और पत्रकार पर किया जानलेवा हमला, 8 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य सरगना अब भी फरार…

बालोद। छत्तीसगढ़ में रेत माफिया की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही है। बलरामपुर में आरक्षक की हत्या के बाद अब बालोद जिले में रेत माफियाओं ने पटवारी और पत्रकार पर हमला कर अपनी दहशत का नया चेहरा दिखाया है। यह हमला उस वक्त हुआ जब पटवारी अवैध रेत भंडारण की सूचना पर जांच के लिए पहुंचे थे और स्थानीय पत्रकार इसकी कवरेज कर रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला पुरुर थाना क्षेत्र के ग्राम मरकाटोला का है, जहां अवैध रेत भंडारण की शिकायत पर पटवारी मौके पर जांच के लिए पहुंचे थे। उनके साथ स्थानीय पत्रकार भी कवरेज के लिए वहां मौजूद थे। इसी दौरान रेत माफिया और उनके गुर्गों ने मिलकर दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया।

8 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य सरगना अब भी फरार

पत्रकार की शिकायत के आधार पर पुरुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस हमले का मुख्य आरोपी अभी फरार है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं।

प्रशासन पर उठ रहे सवाल

यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब बलरामपुर में अवैध रेत खनन रोकने गए एक आरक्षक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में बीती रात 4 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। अब बालोद में सामने आए इस हमले ने प्रशासन की गंभीरता और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button