Bihar News- विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में एनडीए की रणनीति तेज: 30 मई को बिहार दौरे पर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रोहतास के बिक्रमगंज में बड़ी जनसभा में होंगे शामिल…

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को बिहार आ रहे हैं. बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे में प्रधानमंत्री का बिहार में इस साल में यह तीसरा दौरा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को बिक्रमगंज में प्रस्तावित दौरे पर आ रहे हैं. यह रोहतास जिला में है और इसकी तैयारी भी अब बीजेपी के लोग करते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर लगातार पुलिस मुख्यालय से लेकर भाजपा कार्यालय में बैठकों का दौर जारी है. बीजेपी के बड़े नेता लगातार सभा स्थल पर जा रहे हैं और निरीक्षण कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा रोहतास के बिक्रमगंज अनुमंडल में होगा, उनकी सभा घुंसियां खुर्द गांव में होगी.
वहीं, कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्यक सूचना और सुविधाओं का निर्माण तय समय पर पूरा करने का निर्देश उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दिया है. बिक्रमगंज रैली में रोहतास के अतिरिक्त औरंगाबाद, नवादा, भोजपुर और बक्सर जैसे जिलों के लाखों लोग प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने आएंगे और इसकी भी तैयारी की जा रही है कि किस तरह से ज्यादा से ज्यादा लोग प्रधानमंत्री की सभा में पहुंचकर उनके भाषण को सुने.