बिहार

Bihar News: हस्तशिल्प और लोक कलाकारों को बढ़ावा देगी नीतीश सरकार, इस जिले में होगी नए हाट की स्थापना….

पटना: नीतीश सरकार में हस्तशिल्प और लोक कलाकारों को प्रोत्साहन मिल रहा है मधुबनी के मिथिला हाट की सफलता के बाद अब रोहतास में भी इसी तर्ज पर हाट बनाने की योजना शुरू की गई है बिहार के मुख्यमंत्री ने बीते 19 फरवरी को अपनी ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान रोहतास जिले के इन्द्रपुरी जलाशय के पास एक ‘पर्यटन हाट’ के निर्माण की घोषणा की थी योजना का उद्देश्य जिले में पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय लोगों की आमदनी में वृद्धि करना है.

कुल बजट 76.96 करोड़ रुपये

बिहार राज्य सरकार के यह पहल से स्थानीय हस्तशिल्प और लोक कलाकारों को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है. नीतीश सरकार ने पटना हाट के लिए 48.96 करोड़ रुपये और रोहतास हाट के लिए 28 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है, जिससे कुल बजट 76.96 करोड़ रुपये हो गया है इस परियोजना के अंतर्गत, रोहतास जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पर्यटन और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया है.

इको पार्क योजना

राज्य में करमघट इको टूरिज्म एंड एडवेंचर हब, बोट हाउस कैंप योजना, और भलुनी धाम इको पार्क योजना सरकार के इस सराहनीय कार्य से न केवल पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय समुदायों को भी आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद मिलेगी. परियोजना के तहत रोहतास के सभी क्षेत्रों में पर्यटन और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया है जिसमें करमघट इको टूरिज्म एंड एडवेंचर हब, बोट हाउस कैंप योजना, और भलुनी धाम इको पार्क योजना शामिल है.

Related Articles

Back to top button