छत्तीसगढ़

CG – बोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्रों को मिलेगा सेकेंड चांस, 10वीं-12वीं की होगी दूसरी परीक्षा, इस तारीख से आवेदन शुरू, देखें पूरी डिटेल्स…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों को सेकेंड चांस देने का बड़ा फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020(National Education Policy 2020) के तहत 2025 की द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन तिथियों की घोषणा कर दी है।

दरअसल, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत् विद्यार्थियों हेतु एक शैक्षणिक सत्र में दो मुख्य परीक्षा आयोजित किया जाना है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों को एक और चांस देने का फैसला लिया है। ऐसे में 10वीं और 12वीं बोर्ड के ऐसे छात्र जो फेल हो गए हैं, परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए, सपली आये हैं या फिर कम अंक आने के चलते अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं उनके पास दोबारा मौका है। वे जुलाई में होने वाली द्वितीय मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। और दोबारा परीक्षा देकर अच्छे अंक ला सकते हैं।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन तिथियों की घोषणा कर दी है। द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन 20 मई 2025 से शुरू होगा और 10 जून 2025 तक चलेगा। 11 जून से 20 जून 2025 तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन किये जाएंगे। साथ ही 21 जून से 30 जून 2025 तक आवेदन करने पर विशेष विलंब शुल्क देना होगा। बता दें, परीक्षा फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे। द्वितीय मुख्य परीक्षा को लेकर बोर्ड ने आदेश जारी किया है।

आवेदन करने की महत्वपूर्ण तारीखें

सामान्य शुल्क के साथ: 20 मई से 10 जून 2025 तक

विलंब शुल्क के साथ: 11 जून से 20 जून 2025 तक

विशेष विलंब शुल्क के साथ: 21 जून से 30 जून 2025 तक

Related Articles

Back to top button