CG – चाकू दिखाकर आहत सुमित पाण्डे, धीरज ठाकुर को अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार…

चाकू दिखाकर आहत सुमित पाण्डे, धीरज ठाकुर को अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने, चाकु से जान लेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस बस्तर को सफलता प्राप्त मिली।
मामला दलपत सागर राम मंदिर के सामने कृष्णा नाई ठेला के पास जगदलपुर,थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र का
आरोपी कोतवाली पुलिस में गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी मामला दर्ज है।
जप्त संपत्ति :- चाकू , मोटर सायकल
नाम आरोपी :- 1. अमित शर्मा पिता स्व. वेद प्रकाश शर्मा जाति ब्राम्हण नि. ग्राम आसना तामाकोनीपारा थाना कोतवाली जिला बस्तर (छ0ग0)।
2. विवके कश्यप उर्फ गबदू पिता सुशील कुमार कष्यप जाति माहरा उम्र 21 साल नि.लालबाग आमागुडा जगदलपुर,थाना कोतवाली, जिला बस्तर (छ0ग0)।
जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बटन चाकू हमला करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि प्रार्थी हिमांषु नागे पिता भुवनेश्वर नागे उम्र 25 साल नि. पनारापारा प्रवीर वार्ड जगदलपुर,थाना कोेतवाली, जिला बस्तर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.05.2025 के रात्रि 21ः30 बजे को दलपत सागर राम मंदिर के सामने कृष्णा नाई ठेला के पास जगदलपुर में प्रार्थी हिमांशु नागे, अपने दोस्त धीरज ठाकुुर, कमलेश नायक के साथ समुंद चैक कृष्णा सेलून के पास खडे थे, सुमित पाण्डे सेलून के अन्दर फेसियल करवा रहा था, कि रात्रि करीबन 09.30 बजे अमित शर्मा व गबदू उनके अन्य साथी हमारे पास आये और पुराने रंजिष और लडाई झगड़ा के चलते तुम लोग बहुत बडे दादा बनते हो कहकर मां बहन की अष्लील गंदी-गंदी गाली गलौज करने लगे और सभी मिलकर एक राय होकर सुमित पाण्डे और धीरज ठाकुर को मारपीट करने लगे और जान से मारने की धमकी देकर हत्या करने की नियत से धारदार चाकू से प्राणघातक वार कर चोंट पहुंचाये है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपीगण के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जिस पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल एवं नोडल सायबर सेल उप पुलिस अधीक्षक गितिका साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली भोलासिंह राजपुत के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया।
उक्त टीम के द्वारा तुरंत सूचना एवं मोबाईल लोकेशन के आधार पर आरोपी अमित शर्मा एंव विवेक कश्यप उर्फ गबदू को बोरीगुमा उड़िसा से पकड़कर हिरासत में लेकर थाना लाये, पुछताछ करने पर अपना नाम 1 अमित शर्मा निवासी ग्राम आसना तामाकोनी पारा जगदलपुर 2 विवेक कश्यप उर्फ गबदू निवासी- लालबाग आमागुड़ा जगदलपुर का होना बताया। जिनके द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी के कब्जे से एक धारदार बटन चाकू, स्प्लेन्डर मोटर सायकल को बरामद कर,जप्त किया गया है। जिन्हे गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
मामले के अन्य फरार आरोपियों का पता तलाश जारी है जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा। अमित शर्मा के खिलाफ पूर्व में थाना कोतवाली अप.क्र. 455/2015 धारा 3,13 जुआ एक्ट., अप. क्र. 10/2019 धारा 294,323,,506,307 भादवि. अप. क्र. 269/2014 धारा 25,27 आम्र्स एक्ट, थाना बोधघाट के अप. क्र. 105/2014 धारा 294,506,324,34 भादवि0, कायम किया गया है एवं विवेक कश्यप उर्फ गबदू के खिलाफ पूर्व थाना बोधघाट के अप. क्र. 454/2022 धारा 307,34 भादवि0, कायम किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक – भोलासिंह राजपुत, सुरेश जांगडे
उनि. – प्रमोद ठाकुर , लोकेश्वर नाग
प्रआर.- अजय साहू , उमेश चंदेल
आर0 – रवि सरदार, भुपेन्द्र नेताम।