छत्तीसगढ़

CG सुशासन तिहार – 2025 : जनपद पंचायत कोंटा के ग्राम पंचायत नागुलगुंडा में आयोजित समाधान शिविर में शामिल होकर जनसामान्य से रूबरू होकर समस्याओं को तन्मयतापूर्वक सुना : दीपिका शोरी

सुकमा। आज सुशासन तिहार अंतर्गत जनपद पंचायत कोंटा के ग्राम पंचायत नागुलगुंडा में आयोजित समाधान शिविर में शामिल होकर जनसामान्य से रूबरू होकर समस्याओं को तन्मयतापूर्वक सुना, अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निराकरण के निर्देश दिए नन्हें बच्चों का अन्नप्राशन और गर्भवती माताओं की गोदभराई की।

ग्रामीणों को बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुसार जनसामान्य की समस्याओं का समाधान शिविर में किया जा रहा है। इसका प्रमुख उद्देश्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। शासन की विभिन्न योजना महतारी वंदन योजना, कृषक सम्मान निधि, राशन कार्ड, जन जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना से जनसामान्य लाभान्वित हो रहे है।

इस दौरान जिला महिला बाल विकास अधिकारी सुश्री बिस्मिता पाटले को जिले के प्रत्येक आंगनबाड़ी का निरीक्षण कर वहां हो रही असुविधाओं को दूर करने हेतु निर्देश दिया शिविर में ग्राम पंचायत नागुलगुण्डा, मेड़वाही, टेटराई, आरगट्टा और मनीकोंटा के ग्रामीणों से प्राप्त मांगों एवं शिकायतों के संबंध में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने तथा पात्र हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया !

Related Articles

Back to top button