छत्तीसगढ़

CG – जगदलपुर नगर निगम अंतर्गत ओवर रेटिंग शराब बिक्री पर कांग्रेस पार्षद जोस्टिन भवानी ने खोला मोर्चा, अंग्रेजी शराब दुकानों में बिक रहा बिना प्रिंट हुआ ओवर रेटिंग शराब…

जगदलपुर नगर निगम अंतर्गत ओवर रेटिंग शराब बिक्री पर कांग्रेस पार्षद जोस्टिन भवानी ने खोला मोर्चा, अंग्रेजी शराब दुकानों में बिक रहा बिना प्रिंट हुआ ओवर रेटिंग शराब

आबकारी विभाग के अधिकारी वार्ड वासी के सुशासन दिवस मे शराब दूकान हटाने की शिकायत पर इनके अधिकारी शिकायत कर्ताओ को ढूंढ ढूंढ के दूकान नहीं हटे ऐसा सहमति पत्र पर फर्जी साइन कराने का किये है काम क्या भाजपा की सरकार मे कोई नियम कानून अधिकारियों के लिए हैं या नहीं जवाब दें जिम्मेदार अधिकारी – जोस्टिन भवानी/पार्षद शांति नगर वार्ड

जगदलपुर। जगदलपुर शहर के शराब दुकानों में खुलेआम कर रहे उचित मुल्य रेट से ज्यादा रेट में बिक्री है जगदलपुर नगर निगम अंतर्ग सभी शराब दुकानो में अंग्रेजी शराब के रेट को मिटा कर मनमानी कर बेच रहे है अंग्रेजी शराब और जिम्मेदार अधिकारी केवल खाना पूर्ति के लिए जांच दल गठित कर अपने हिसाब से जांच करवा मामले को डाल दिए ठन्डे बस्ते मे आखिर यह लूट क्यूँ क्या यह फर्जी कार्य होगा बंद, क्या जिम्मेदार अधिकारी निभा रहे अपना जिम्मेदारी से काम आखिर आबकारी विभाग के अधिकारी कर क्या रहे समझ से परे या भाजपा की सरकार मे यह गलत कार्य करने का मील गया है इनको छुट, यह गड़बड़ कार्य नहीं करेंगे बर्दास्त जिम्मेदार आबकारी अधिकारी तुरंत तत्काल रोकें यह गलत तरीके से शराब को बेचकर आम लोगो को लूटना नहीं तो होगा धरना प्रदर्शन, रोजाना लाखों की लूट ओवर रेटिंग शराब पर बर्दास्त नहीं जल्द ही जिलाधिकारी से जिम्मेदार आबकारी अधिकारी को इनके दाईत्व से हटाने की करुँगी मांग !

कांग्रेस पार्टी से शांति नगर वार्ड पार्षद जोस्टिन भवानी ने बयान जारी कहा है की जगदलपुर शहर में लगातार शिकायत आ रहा है कि अंग्रेजी शराब दुकानों में उचित मूल्य से 20-40-80 रुपये तक बेख़ौफ़ होकर बेच रहे है शराब, जिसकी कई बार अधिकारियों को भी शिकायत करने के बावजूद कोई इन पर कार्यवाही नहीं किया जा रहा है,क्या जनता का पैसा फिजूल है,यहाँ के जनप्रतिनिधियों का भी ध्यानाकर्षक नहीं हो रहा है,आखिर यह सब के पीछे किसका हाथ हो सकता है,जो शराब के ऊपरी काली कमाई कर रहे हैं,जो लाखो रुपये सरकार और जनप्रतिनिधियों के नाक के नीचे से चुरा ले जा रहे है,क्या इसमे सबका हिस्सा है,या जानबूझ कर अनदेखा कर रहे हैं यह सवाल है !

कांग्रेस पार्षद भवानी ने कहा ऐसा ही चलता रहा तो हम खोलेंगे इनके पोल और आवाज उठाएंगे साथ ही माननीय कलेक्टर महोदय से मिलकर वीडियो फोटो एकत्रित कर शिकायत कर शराब दुकानों में बैठे मैनेजरों एवं जिस कंपनी को दिया गया है सेलिंग का काम उनके ऊपर कार्यवाही की मांग करेंगे मनमानी चलने नहीं देंगे !

कांग्रेस पार्षद भवानी ने आगे काहा है की यह सब गलत कार्य खुलेआम हो रहा है जबकि यह सब फर्जी काम ना हो इसी लिए आबकारी विभाग मे जिम्मेदार एरिया टी. आई. नियुक्त होते है ताकि यह जीमम्मेदार अधिकारी ऐसे कार्यों पर रोक लगा सके किन्तु बड़े ही दूरभाग्य की बात है किसी को अपनी जिम्मेदारी की नहीं पड़ी खुले आम ओवर रेटिंग शराब बिक रहा है, आस पास के गांवो के लिए भी ओवर रेट पर लाखों का शराब कोचिंयो लोगो को दिया जा रहा है और यह सब करके इन माफियायो द्वारा लाखों रुपय की उगाई की जा रही है जो नहीं होना चाहिए !

Related Articles

Back to top button