भारतीय सेना की अदम्य साहस कों सलामी सरपंच के नेतृत्व में कोकड़ी में निकाली गई तिरंगा यात्रा सभी वर्गों के लोंग हुए शामिल पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//ग्राम पंचायत कोकड़ी में भारतीय सैनिकों के समर्थन में ऑपरेशन सिंदूर का खुलकर समर्थन करते हुए भारत माता की जय का नारा देते हुए रैली निकाली गई जो पुरे गाँव का भ्रमण करने के बाद अटल चौक में संपन्न हुई इस दौरान ग्राम पंचायत कोकड़ी के सरपंच उप सरपंच एवं समस्त पंच गण तथा ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित रहें बताते चलें कि पुरे क्षेत्र में जगह जगह विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं यह कार्यक्रम पंचायत के सरपंच के नेतृत्व में आज सुबह 7 बजे तिरंगे के साथ भारत माता कि जय भारतीय सेना जिंदाबाद के नारों से गूँजता रहा मालूम हो कि सेना नें जिस प्रकार पाकिस्तान में घुस कर उनके कई आतंकी ठिकानो और सैकड़ो दहसत गर्दो कों उनके मांद में घुस कर ऐसा सबक सिखाया जो वो कभी भूलेंगे नहीं जिसका पुरे देश में जश्न मनाया जा रहा हैं और सेना कि इस ऐतिहासिक कार्यवाही का सौर्य और साहस का बखान इस यात्रा के जरिये किया जा रहा हैं पड़ोसी देश से आए आतंकी हमेशा हमारे निर्दोष नागरिकों कों निशाना बनाया करते थे और कायर कि तरह भाग खड़े होते थे पर अब ऐसा नहीं होगा अब हमारी सेना नें मुंह तोड़ जवाब दे दिया हैं जिससे आतंक कि कमर टूट चुकी हैं और भारतीय सेना कि लोहा पूरा विश्व मान रहा हैं ये पूरा तिरंगा यात्रा सेना के सम्मान में ही निकाली जा रही हैं तिरंगा यात्रा में हिस्सा लेने के लिए सब एकजुट हुए। और सभी वर्गों के लोगो नें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।