छत्तीसगढ़बेमेतरा जिला

CG:बेमेतरा जिले में कांग्रेस की जड़ मजबूत करने में लगे आशीष छाबड़ा..मारो नगर पंचायत मे हुआ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संबलपुर एवं नांदघाट का बैठक..बैठक में पूर्व संसदीय सचिव गुरू दयाल सिंह बंजारे रहे उपस्थित

पदभार ग्रहण करने के बाद लगातार कर रहे हैं दौरा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा अपना पदभार ग्रहण करने के साथ ही पूरे जोश खरोश के साथ जिला कांग्रेस कमेटी को मजबूत करने में जुट गए हैं इसी सिलसिले में उन्होंने बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत मारो में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संबलपुर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नांदघाट की संयुक्त बैठक में पहुंचकर शिरकत की बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने कहा कि आप सभी के सहयोग एवं आशीर्वाद से मुझे दोबारा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और मैं यह अच्छी तरह से जानता हूं कि बेमेतरा जिला कांग्रेस में नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र का महत्वपूर्ण स्थान है जितना कांग्रेस कार्यकर्ता नवागढ़ के समर्पित है उतना बेमेतरा जिले में और देखने को नहीं मिलता ऐसा नहीं है कि बेमेतरा जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के प्रति समर्पित नहीं है किंतु जो बात नवागढ़ के कार्यकर्ताओं में है वह बात जिले के अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नहीं दिखती यही कारण है कि मैं जब से पदभार ग्रहण किया है तब से ही या विचार मेरे मन में था कि मैं अपने संगठन को मजबूत करने के लिए जब जिले में दौरा करूं तो नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र मेरी पहली प्राथमिकता में रहा है और आज भारी संख्या में आप लोगों ने पहुंचकर इस बात को सत्य साबित भी कर दिया है जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने इस अवसर पर कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी का गठन पूरे जिले में कांग्रेस के साथियों की इसी तरह बैठक में तय किए गए नाम के आधार पर ही किया जाएगा जिला कांग्रेस कमेटी में कांग्रेस की बैठक में तय किए गए नाम से ही संगठन में पद दिया जाएगा पूर्व की तरह अब घर बैठे किसी को नियुक्ति प्रदान नहीं की जाएगी संगठन में वही व्यक्ति को स्थान दिया जाएगा जो कांग्रेस की रीति नीति को मानता हो और जनहित के लिए एक पैर पर खड़ा हो ऐसे समर्पित कार्यकर्ताओं की टीम बेमेतरा जिले में बनाई जाएगी जिससे कांग्रेस को मजबूती मिलेगी इस दौरान आशीष छाबड़ा नेकांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक जुट और पूरे दम काम के साथ जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए कार्यकर्ताओं को कमर कसने की बात कही इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने संबलपुर में सर्व समाज तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संबलपुर के तत्वाधान में होने वाले आगामी दिवस 20 तारीख को धरना प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया ज्ञात हो नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सोनपुरी चौकी संबलपुर में 3 माह पूर्व सोनाक्षी नाम की बालिका की हत्या की गई है जिसके आरोपी को पुलिस चौकी संबलपुर में गिरफ्तार कर लाया गया था और आरोपी पुलिस कस्टडी से ही फरार हो गया है अब तक हत्या का आरोपी पुलिस की गिफ्ट से बाहर है और पुलिस हाथ में हाथ रखे बैठी है आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सर्व समाज तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिस पर अपनी ओर से समर्थन एवं सहयोग की बात जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने कही है साथ ही साथआशीष छाबड़ा ने कहा कि आज पूरा छत्तीसगढ़ राज्य विगत डेढ़ वर्षो से जब से भाजपा सत्ता में आई है अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है राज्य की भाजपा सरकार प्रदेश को सही ढंग से चला नहीं पा रही है राज्य में अपराध का स्तर लगातार बढ़ते जा रहा है प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैआम जनता को अपनी दैनिक मूलभूत जरूरत की पूर्ति के लिए भी भटकना पड़ रहा है वहीं पूरे राज्य में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने लूट मचा रखी है यहां के खनिज पदार्थ का भाजपा कार्यकर्ता अपने लिए दोहन कर रहे हैं प्रदेश में शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा पानी बिजली की मूलभूत जरूरत के लिए लोगों को प्रतिदिन आप भटकते हुए देखेंगे ऐसे में आम जनता की निगाहें कांग्रेस की ओर टिकी है हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि जनता की तकलीफों को ज्यादा से ज्यादा बांट सके उनके दुखों पर मरहम लगा सके जनहित के लिए अपना सर्वस्व निछावर कर दें बैठक को पूर्व संसदीय सचिव एवं नवागढ़ के पूर्व विधायक गुरदयाल सी बंजारे ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में उपस्थित ललित विश्वकर्मा प्रभारी महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा शशि प्रभा गायकवाड सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा श्रीमती सुशीला जोशी सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा हरीश साहू सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा टी आर जनार्दन विजय बघेल सुरेंद्र तिवारी झम्मन बघेल सनत धर दीवान दीपक दिनकर सदस्य जनपद पंचायत बेमेतरा राम बिहारी राजपूत ब्लॉक अध्यक्ष संबलपुर सुशील साहू ब्लॉक अध्यक्ष नांदघाट विजय सिंह भागीरथी यादव नरेश कुमार परमेश्वर मिरी जावेद खान रितेश शर्मा विष्णु शुक्ला अरमान साहू सतीश मारकंडे देवेंद्र कुमार साहू लाला कटारे रामनाथ मिरि यौवन डिंडोरे लव सिंग राजपूत भुआल दास बांधे धर्म कुर्रे सहोरिक राम साहू छन्नू लाल लोधी लक्ष्मण राजपूत पुरुषोत्तम लोधी मोहम्मद आरिफ रूपेंद्र राजपूत गणेशाराम राजपूत ईश्वरी प्रसाद राकेश खूंटे रामेश्वर वर्मा माधो सिंह विजय कुर्रे बंशी ठाकुर पवन संडे भजन बंजारे अमृत दास जांगड़े राजेंद्र वर्मा राजा बंजारे प्रहलाद लोधी चोला राम वर्मा महेंद्र कुमार राम चरण पटेल विश्राम साहू जगमोहन ध्रुव परमेश्वर दास दाऊराम झूला राम मोतीलाल बाबूराम विजय यादव हिरा भारती अखिलेश साहू राम मोहन साहू ओमकार वर्मा पुनाराम साहू सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button