CG – जल संरक्षण कों लेकर डंगनिया में मोर गाँव मोर पानी महा अभियान जागरूकता रैली का आयोजन जनपद सदस्य ज्वाला के साथ ये भी हुए शामिल पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी के ग्राम पंचायत डंगनिया में “मोर गांव मोर पानी महाअभियान” के अंतर्गत जल संरक्षण को लेकर जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे विशेष रूप से शामिल हुईं और उन्होंने भू-जल संरक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर नागरिकों को जल सरंक्षण के महत्व के प्रति जागरूक किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “व्यक्ति को स्वयं जल संरक्षण की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। हमें छत का पानी, नल का पानी और हर एक बूंद का संचयन करना चाहिए। अगर हम आज जल बचाएंगे, तभी भविष्य सुरक्षित होगा। पीने योग्य पानी का संरक्षण करना हमारा मौलिक कर्तव्य है।”
जनपद सदस्य ने जल संरक्षण की शपथ दिलाई और नारे लगवाते हुए अपने उद्बोधन का समापन किया। कार्यक्रम में सरपंच श्री हर प्रसाद भारते, सचिव श्रीमती लखेश्वरी साहू, रोजगार सहायक श्री संजय बंजारे, आवास मित्र इशुराज, पंचगण एवं ग्रामवासी नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम गांव में जल के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।