CG:एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा में छत्तीसगढ़ स्टेट मिनी सब जूनियर शतरंज चैंपियनशिप में पारस, सिद्दी,राजवीर,अनिका, भवयम व राशि बनी विजेता कुशल रणनीति, एकाग्रता से खेले तो जीत सुनिश्चित – रामकृष्ण साहू (एस.एस.पी.)
शतरंज

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज द्वारा एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा के सहयोग से दिनांक 15 एवं 16 मई को आयोजित अंडर 7, 9 एवं अंडर 11 स्पर्धा का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम कृष्ण साहू के मुख्य आतिथ्य में किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी ने की एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा के सी. ई. ओ. विनीत राजोरिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । स्टेट मिनी सब जूनियर में अंडर 7 के बालक वर्ग में पारस यादव – 5.5 अंक – दुर्ग द्वितीय विराज वर्मा – 5 अंक – दुर्ग अंडर 7 बालिका वर्ग में प्रथम सिद्दी रेड्डी कियारा – 5 अंक – राजनांदगांव द्वितीय संस्कृति नथानी – 4 अंक – रायपुर अंडर 9 वर्ग बालक वर्ग में प्रथम स्थान राजवीर आजवानी – 7 अंक – रायपुर द्वितीय स्थान अरनव गोयल – 5.5 अंक – रायपुर अंडर 9 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अनिका रेड्डी – 6 अंक – रायपुर द्वितीय स्थान स्वर बर्खार्ड – 4.5 अंक – रायगढ़ अंडर 11 बालक वर्ग में प्रथम स्थान भव्यम झावर – 6 अंक – रायपुर द्वितीय स्थान वी विराट अय्यर – 5.5 अंक – दुर्ग अंडर 11 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान राशि व वरूडकर – 5 अंक – राजनांदगांव द्वितीय स्थान सावी गौरी – 3. 5अंक – रायपुर ने ने प्राप्त किया। ये सभी चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्पर्धाओं में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। मुख्य अतिथि रामकृष्ण साहू ने सभी विजेताओं को ट्रॉफी, मोमेंटो, प्रमाण पत्र एवं भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राम कृष्ण साहू ने कहा कि बेहतर रणनीति, एकाग्रता, धैर्यता एवं खेल भावना से हम खेल खेले तो जीत सुनिश्चित होगी। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों एवं भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम के अध्यक्ष विनोद राठी ने आयोजन को अंतरास्ट्रीय स्तर के समकक्ष बताते हुए इसके लिए एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा एवं विद्यालय संचालिका एवं छत्तीसगढ़ शतरंज संघ की उपाध्यक्ष का आभार माना तथा उम्मीद जताई कि छत्तीसगढ़ से एक दिन आनंद, गुकेश एवं कोनेरू हम्पी जैसे खिलाड़ी निकलेंगे। विशेष अतिथि एवं टूर्नामेंट डायरेक्टर विनीत राजोरिया ने भी समस्त प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी। सभी अतिथियों का स्वागत प्रदेश शतरंज संघ के पदाधिकारी एवं आयोजन समिति द्वारा किया गया।
आयोजित स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के कुल 150 खिलाड़ी हिस्सा लिए थे जिसमें रायपुर दुर्ग, राजनांदगांव, बीजापुर, जगदलपुर, कोंडागांव, बेमेतरा, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा, कोरिया, मुंगेली, जांजगीरचांपा, कांकेर , महासमुंद, बलौदा बाजार जिले के शतरंज खिलाड़ी शामिल हुए। स्पर्धा के मुख्य निर्णायक फ़िडे आर्बिटर रॉकी देवांगन थे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ की ओर से मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिन्ह भी भेट किया गया । कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति के सदस्य नवीन शुक्ला एवं आभार प्रदर्शन प्रदेश शतरंज संघ के सह सचिव ईश्वर सिंह राजपूत ने किया कार्यक्रम में प्रदेश शतरंज संघ एवं आयोजन समिति के शेख लतीफ, अनीस अंसारी, सुबोध कुमार सिंह, अनिल शर्मा, चित्रांश अग्रवाल, हर्ष शर्मा, शुभम बसोंने, आकांक्षा जैन, संदीप पाटले, इम्तियाज मेमन, विक्रम सिंह, चंदन विश्वकर्मा मौजूद थे।