CG – भारत माता की जय हिंदुस्तान जिंदाबाद जय जवान जय किसान के उद्घोष के साथ डंगनिया में निकाली गई तिरंगा यात्रा जनपद सदस्य के साथ ये जनप्रतिनिधि हुए शामिल पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी के ग्राम पंचायत डगनिया में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन ग्राम पंचायत डगनिया में आज तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यात्रा में “भारत माता की जय”हिंदुस्तान जिंदाबाद”जय जवान जय किसानजैसे राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत नारों की गूंज सुनाई दी। पूरे गांव में देशभक्ति का उत्साह देखने को मिला।
तिरंगा यात्रा में जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हमारी सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” चलाकर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा, “हमारी सेना की वीरता को कोटिशः नमन है। देश के एक करोड़ 40 लाख नागरिक राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ सेना के समर्थन में एकजुट हैं।”
यात्रा के दौरान वीर सपूतों की गाथाएं भी सुनाई गईं, जिससे युवाओं में देशभक्ति का जोश भर गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सरपंच श्री हरप्रसाद भारते, सचिव लखेश्वरी साहू, रोजगार सचिव संजय बंजारे, आवास मित्र इशुराज, पंच गण क्रांति सोनी,शशि टंडन, श्री मिक्की टंडन, सीता टंडन, कुमार सिंह, महिला स्वसहायता समूह की सदस्यगण एवं ग्रामवासी नागरिकों की अहम भूमिका रही।
यह यात्रा गांववासियों के बीच एकता, देशभक्ति और सेना के प्रति सम्मान का प्रतीक बन गई।