CG – सेप्टिक टैंक में मिला 4 साल पुराना नरकंकाल : सालों से बंद था गोदाम, खोदकर एक-एक हड्डियां निकाली बाहर, जांच में जुटी पुलिस और FSL की टीम…..

धमतरी। जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक गोदाम में बने सेप्टिक टैंक से नरकंकाल मिला है। यह नर कंकाल 4 साल पुराना बताया जा रहा है। इस खुलासे के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक़, यह मामला धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र का है। यहां भोयना ग्राम के सुनसान इलाके में स्थित पुट्ठे के गोदाम जो 3-4 साल से बंद है। यहाँ के सैप्टीक टैंक पुराना नरकंकाल मिला है। यह कंकाल करीब चार साल पुराना बताया जा रहा है। दरअसल, शनिवार सुबह को कुछ लोग गोदाम पहुंचे थे। गोदाम का सैप्टीक टैंक खुला हुआ था। वहां उन्हे कंकाल के सिर का हिस्सा दिखा।
जिसे देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने टैंक को खोदना शुरू किया। एक एक करके कंकाल के सभी हिस्सों को बाहर निकला गया।
मौके पर फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) की टीम को बुलाया गया है। टीम जाँच में जुटी हुई है। जांच के बाद पता चल पायेगा कंकाल किसका है। कैसे मौत हुइ है।