CG – शर्मनाक : इंसानियत बोरी में लिपटकर पहुंची अस्पताल, जंगल में क्षत विक्षत हालत में मिला था शव, पोस्टमार्टम के लिए शव को बोरी में भरकर अस्पताल पहुंचे परिजन, तमाशा देखती रही पुलिस……

तखतपुर। बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र में जुनापारा पुलिस चौकी से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। सकेरी गांव के निवासी उमाशंकर साहू का शव जंगल में मिलने के बाद पुलिस ने न तो कोई वाहन भेजा और न ही कोई जवान। इसके चलते मजबूर परिजन शव को बोरी में भरकर बाइक पर ले जाकर अस्पताल पहुंचे। जहां पोस्टमार्टम किया जा रहा है। फॉरेंसिंक टीम भी मौके पर पहुंची है।
इस मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर नाराजगी जताई है। परिजनों ने कहा, उमाशंकर साहू गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद भी पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। हम लोग तीन से लगातार उमाशंकर का खोजबीन कर रहे थे। परिजनों ने ही ग्रामीणों की मदद से उनका शव खोजा। पुलिस की लचर व्यवस्था से परिजनों में खासा आक्रोश है।
मृतक के परिजन रोहित साहू, फागुराम साहू ने बताया, तीन दिन पहले लकड़ी काटने जंगल गए अधेड़ उमाशंकर साहू का क्षत विक्षत शव मिला है। जंगली जानवर के हमले से मौत होने की आशंका है। यह घटना जुनापारा चौकी के निमघाट जंगल की है।
इस मामले में एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा, पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल पहुंचाने में अगर पुलिस का सहयोग नहीं मिला तो यह गलत है। इस मामले को संज्ञान में लिया गया है. उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई के भी संकेत दिए हैं।