छत्तीसगढ़

भिलौनी के ग्रामीणों में दिखा भारतीय सेना के प्रति अद्भुत प्रेम पुरे गाँव वालों नें निकाली तिरंगा यात्रा महिला सरपंच बोली हमारे वीरों पर हमें गर्व हैं पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी के ग्राम पंचायत भिलौनी में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में “भारत माता की जय”हिंदुस्तान जिंदाबाद”जय जवान जय किसान जैसे राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत नारों की गूंज सुनाई दी। पूरे गांव में देशभक्ति का उत्साह देखने को मिला।

तिरंगा यात्रा में पूरी पंचायत बॉडी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों नें एक स्वर में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हमारी सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” चलाकर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा, “हमारी सेना की वीरता को कोटिशः नमन है। देश के एक करोड़ 40 लाख नागरिक राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ सेना के समर्थन में एकजुट हैं।”

यात्रा के दौरान वीर सपूतों की गाथाएं भी सुनाई गईं, जिससे युवाओं में देशभक्ति का जोश भर गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सरपंच सचिव उपसरपंच सभी पंचो व रोजगार सहायक की अहम भूमिका रही।

बताते चलें की मोदी सरकार नें भारतीय सेना कों खुली छुट् दे रखी थी और कहा था आपको आतंकियों और उनके पनाह गारो कों मुंह तोड़ जवाब देना हैं जवाब ऐसा हो की उनकी सात पुस्ते भी न भूल पाए जिसके बाद भारतीय सेना नें अपने शौर्य का परिचय देते हुए पाकिस्तान में घुस कर कई आतंकी ठिकानो कों नेस्तनाबूत कर दिया जिसकी जश्न आज पुरे भारत में मनाया जा रहा हैं,पूरी जानकारी सरोज गोंड द्वारा दी गई।

Related Articles

Back to top button