छत्तीसगढ़

CG- स्कूल संचालक गिरफ्तार, इलाज के नाम पर खेल रहा था ये बड़ा खेल, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे, जानिए क्या है पूरा मामला…..

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पुलिस ने होली किंडम स्कूल के संचालक जोस थॉमस को गिरफ्तार कर लिया है। जोस थॉमस पर आरोप है कि वे बीमारियों से चमत्कारी इलाज और आर्थिक सहायता का झांसा देकर लोगों का धर्मांतरण करवा रहे थे। यह गिरफ्तारी आदर्श नगर में आयोजित एक तथाकथित ‘चंगाई सभा’ के दौरान हुए हंगामे के बाद की गई है।

गौरतलब है कि इस कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी थी, जहां दावा किया गया कि बीमारियों का इलाज प्रार्थना से संभव है। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने इस सभा का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि यह सभा लोगों को गुमराह कर धर्म बदलवाने के उद्देश्य से की जा रही थी। हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करना पड़ा।

पुलिस ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए जोस थॉमस को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी कृष्णा चंद्राकर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक जांच में धर्मांतरण के आरोपों की पुष्टि हुई है। इसके आधार पर संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button